Facebook Instagram हुए डाउन तो Elon Musk ने उड़ाई खिल्ली | Facebook instagram… – भारत संपर्क

0
Facebook Instagram हुए डाउन तो Elon Musk ने उड़ाई खिल्ली | Facebook instagram… – भारत संपर्क
Facebook-Instagram हुए डाउन तो Elon Musk ने उड़ाई खिल्ली

Facebook-Instagram हुए डाउन तो Elon Musk ने उड़ाई खिल्ली

जब लोग अपने काम या नौकरी से घर लौटे तो देखा कि फेसबुक और इंस्टाग्राम नहीं चल रहे हैं. दुनिया भर में मेटा की सर्विस ठप होने की चर्चा हो रही है. मेटा के प्लेटफॉर्म डाउन होने पर माइक्रोब्लॉगिंग सर्विस X (पहले ट्विटर) के मालिक एलन मस्क का अंदाज निराला रहा. मस्क ने फेसबुक, इंस्टाग्राम और मैसेंजर्स के बंद होने पर जबरदस्त रिएक्शन दिया है.

एलन मस्क ने उड़ाई खिल्ली

मंगलवार रात साढे आठ बजे से मेटा के इंस्टाग्राम और फेसबुक डाउन चल रहे हैं. इंस्टाग्राम-फेसबुक के डाउन होते ही एलन मस्क ने मानो X पर पोस्टों की बाढ़ सी ला दी है. मस्क एक के बाद एक मजाक उड़ाने वाले पोस्ट शेयर कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें

एक्स पर एलन मस्क ने एक पोस्ट शेयर किया जिसमें पेंगुइन के साथ मेटा के अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म दिखते हैं. वहीं, पास में ही X का पेंगुइन मस्त चाल में नजर आ रहा है. एक्स के पेंगुइन को मेटा वाले पेंगुइन सैल्यूट मारते देखे जा सकते हैं.

एलन मस्क ने अपने सबसे पहले पोस्ट में लिखा कि हमें पता है कि आप यहां पर क्यों हैं. जाहिर सी बात है कि फेसबुक-इंस्टाग्राम डाउन होने के बाद लगभग लोग X प्लेटफॉर्म पर जाते हैं. कुछ ये चेक करने जाते हैं कि ये समस्या सबके साथ आ रही है या उन्हीं के साथ हो रही है. इस बात से एक बात तो साफ होती है कि किसी भी प्लेटफॉर्म का सर्वर डाउन होने पर उसकी जानकारी के लिए यूजर एक्स प्लेटफॉर्म की तरफ रुख करता है.

इसके बाद अगले पोस्ट में मस्क अपने प्लेटफॉर्म के सर्वर की तारीफ करते नजर आए, मस्क लिखते हैं कि आप ये पोस्ट पढ़ रहे हैं क्योंकि हमारा सर्वर वर्किंग है.

फिलहाल इंस्टाग्राम-फेसबुक के ठीक होने की अपडेट और कंपनी के तरफ से इस मामले पर कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सेहत के लिए ही नहीं, फेशियल हेयर हटाने में भी काम आती है मसूर की दाल, जानें कैसे…| चाकू की नोक पर लूटपाट के 24 घंटे के भीतर तीन आरोपी गिरफ्तार- भारत संपर्क| सीजीएमएससी प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने में निभा रही अहम भूमिका: मुख्यमंत्री… – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025 के बीच राहुल द्रविड़ और संजू सैमसन में हुई लड़ाई? हेड कोच ने तोड़ी… – भारत संपर्क| क्या है Instagram पर Blend Feature? यूजर्स को होगा ये फायदा – भारत संपर्क