उत्तराखंड की फ्लॉवर वैली में कब खिलते हैं फूल, यहां इस समय जाना है बेस्ट, ऐसे…

बता दें कि, इस फूलों की घाटी का नाम वर्ल्ड हेरिटेड साइट में भी शामिल है. यहां आपको ब्रह्म कमल का फूल भी देखने को मिल जाएगा, जो उत्तराखंड का राज्य फूल है. ये दिखने में बेहद खूबसूरत होता है. यहां घूमने के बेस्ट समय अगस्त से सितंबर का होता है.