जब एक साथ 100 ऑटो रिक्शा खरीदना चाहते थे गोविंदा, आखिर क्या थी वजह? – भारत संपर्क
जब 100 ऑटो रिक्शा खरीदने वाले थे गोविंदा
गोविंदा सेल्फ मेड स्टार हैं. 90 के दशक में उनकी हर एक फिल्म सुपरहिट होती थी और थिएटर्स में फिल्में देखने के लिए लोगों की लंबी लाइनें लगी रहती थी. लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया था जब फिल्मों के जरिए एक्टर ने इतने पैसे कमा लिए कि वो सोच ही नहीं पा रहे थे कि इन पैसों को कहां खर्च करें. तब इतने सारे पैसे खर्च करने के लिए गोविंदा ने अनोखा आइडिया निकाला है. चलिए बताते हैं वो दिलचस्प किस्सा.
फिल्मों में आने से पहले गोविंदा ने अपने जीवन में बहुत गरीबी देखी थी. वो चाहते थे वो एक बेहतरीन एक्टर बन जाएं और उनके घर की मुफलिसी खत्म हो जाए. इसके लिए गोविंदा ने कड़ी मेहनत की. गोविंदा के भाई कीर्ति ने विनय पाठक के शो ‘हर घर कुछ कहता है’ में इस मजेदार किस्से का खुलासा किया था.
क्यों बनाया 100 ऑटो रिक्शा खरीदने का मन
कीर्ति ने बताया, “जब गोविंदा स्टार बन गए तो मैंने बतौर सेक्रेटरी उनका काम देखा. मैंने उनको जरूरत से ज्यादा फिल्में साइन करवा दीं. दरअसल हम लोग बहुत ज्यादा गरीबी देख चुके थे और जल्द से जल्द इससे उबरना चाहते थे. एक दिन गोविंदा ने कमरा बंद किया और अपने पैसे और बैंक डिटेल्स मुझे दिखाए. वो बोले अब इन पैसों का क्या किया जाए. सबसे पहले तो उनको आइडिया आया कि इन पैसों से हम 100 ऑटो रिक्शा खरीद लेते हैं. मैंने कहा हम ये नहीं कर सकते हैं, क्योंकि ये अपना काम नहीं है. इसके कुछ दिन बाद जब फिल्मों से और पैसे आ गए तो उन्होंने कहा कि अब हम लोग 100 ट्रक खरीद लेते हैं. तब मैंने फिर कहा कि ये अपना काम नहीं है.”
ये भी पढ़ें
जब गोविंदा ने एक साथ साइन कीं 70 फिल्में
गोविंदा ने काफी पहले एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि डेब्यू फिल्म के बाद उन्होंने एक के बाद एक करीब 70 फिल्में साइन कर ली थीं. लेकिन बाद में कुछ फिल्में उनको छोड़नी पड़ीं क्योंकि वो सभी मूवीज के लिए टाइम नहीं दे पा रहे थे. गोविंदा ने इस मुकाम को हासिल करने के लिए काफी मेहनत की है.