बेटा नहीं हुआ तो होश खो बैठा शख्स, पत्नी से की मारपीट… बेटी बचाने आई तो ल… – भारत संपर्क

0
बेटा नहीं हुआ तो होश खो बैठा शख्स, पत्नी से की मारपीट… बेटी बचाने आई तो ल… – भारत संपर्क

यूपी के कन्नौज जिले में एक पिता को पत्नी से बेटा न होने के मलाल ने हत्यारा बना दिया. कई बार लोग बेटे की चाहत में इस कदर परेशान हो जाते हैं कि उन्हें कुछ और अच्छा ही नहीं लगता है कि. ऐसा ही एक मामला कन्नौज जिले से आया है. जहां पिता हमेशा से बेटा चाहता था लेकिन पैदा बेटी हुई. वहीं कुछ ऐसी परिस्तिथियां बनी की दूसरी औलाद ही नहीं हुई. बेटी जब बड़ी हुई तो उसने अपनी मर्जी से शादी भी कर ली. लेकिन पिता के अंदर से बेटे की चाहत खत्म नहीं हुई.
बेटे की चाहत ना पूरी होने पर पति अक्सर पत्नी से झगड़ा करता था. बीती शाम जब बेटी अपनी ससुराल से मायके आई हुई थी पति ने पत्नी को बेटा न पैदा करने का ताना मारते हुए झगड़ा शुरू कर दिया. पिता ने बीच-बचाव कर रही बेटी पर सारा गुस्सा उतार दिया और उसकी निर्मम हत्या कर दी.
अक्सर होता था झगड़ा
पूरा मामला कन्नौज सदर कोतवाली क्षेत्र के होरी मोहल्ला का है. होरी मोहल्ला निवासी सुरेंद्र सिंह अपनी पत्नी के साथ रहते हैं. सुरेंद्र सिंह के एक बेटी है लेकिन सुरेंद्र सिंह को शुरुआत से ही बेटे की चाहत थी. वहीं कुछ ऐसी परिस्थितियों बनी की दूसरी संतान पैदा नहीं हुई. बेटी बड़ी हुई 40 वर्ष की उम्र में उसने गैर समुदाय के युवक से अपनी मनमर्जी से शादी कर ली. पिता अक्सर युवती की मां को बेटा ना पैदा करने का दोषी मानते हुए उससे लड़ाई झगड़ा करता रहता था. यही लड़ाई थोड़ा सा ज्यादा बढ़ गया जिसके बाद बेटी ने बीच में आकर अपने पिता से उसका विरोध किया. गुस्से में आग बबूला पिता ने कुछ ना देखा और सारा गुस्सा अपनी बेटी पर उतार दिया. उसने पहले मां बेटी को जमकर पीटा. उसके बाद उसने बेटी का गला दबाकर उसकी निर्मम हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें

बेटी की गला दबाकर की हत्या
इस पूरे मामले के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं स्थानीय लोगों के बीच इस हत्याकांड के बाद कई तरह की चर्चाएं भी हैं. लोगों का कहना है कि आरोपी की बेटी ने गैर समुदाय के युवक से अपनी मनमर्जी से शादी की थी जिसके चलते वह उसे बहुत ज्यादा नाराज था. हत्याकांड का कारण नाराजगी जताई जा रही है. वहीं घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया हैं.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
मामले पर कन्नौज के सीओ कमलेश कुमार ने बताया कि होरी मोहल्ला में एक युवती की हत्या किए जाने की सूचना प्राप्त हुई थी. मौके पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आरोपी की पत्नी ने मामले पर पूछताछ में बताया कि उसका पति बेटा ना पैदा करने को लेकर अक्सर लड़ाई झगड़ा करता रहता था. यही लड़ाई झगड़ा देर शाम भी हुआ था. झगड़ा बढ़ता देख बेटी बीच में आ गई तो पिता ने बेटी की हत्या कर दी. फिलहाल, मामले में आरोपी पिता को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया चल रही है मामले में पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*वनों में क्रूस गाड़ कर कब्जा कर रहे मिशनरी:गणेश राम, डीलिस्टिंग रैली में…- भारत संपर्क| हैवी मील लेने के बाद ये काम जरूर करती हैं सारा तेंदुलकर, जानें इसके फायदे और…| सीपत पुलिस ने स्कूल चोरी का किया खुलासा, आरोपी व अपचारी बालक…- भारत संपर्क| जलती गाड़ियां, सील बॉर्डर और बेखौफ Gen-Z… नेपाल की खौफनाक तस्वीरें बयां करती TV9 की… – भारत संपर्क| IND vs UAE Playing 11: यूएई के खिलाफ भारत का हैरान करने वाला फैसला, संजू सै… – भारत संपर्क