कुएं से पानी पिया तो बांधकर लाठी से पीटा… वायरल वीडियो को शेयर कर फंसे जी… – भारत संपर्क

0
कुएं से पानी पिया तो बांधकर लाठी से पीटा… वायरल वीडियो को शेयर कर फंसे जी… – भारत संपर्क

सोशल मीडिया पर एक वीडियो पिछले करीब चार दिनों से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स कुछ बच्चों को रस्सी से बांधकर बेरहमी से पीट रहा है. इस वीडियो को महाराष्ट्र की भीम आर्मी की महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष नेहा शिंदे ने पोस्ट किया था. इसके बाद इस वीडियो को मध्यप्रदेश के पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया था. जीतू पटवारी ने इस वीडियो को जबलपुर का बता कर सीएम मोहन यादव से सख्त कार्रवाई की मांग की थी. बस इसी वीडियो पर लगातार बवाल बढ़ता जा रहा है.
जीतू पटवारी ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए पहले जबलपुर का बताया था. लेकिन, बाद में उन्होंने अपने ही ट्वीट में डिलीट करके दूसरा पोस्ट किया जिसमें जबलपुर का जिक्र नहीं किया गया है. हालांकि जीतू पटवारी ने पीएम नरेंद्र मोदी को भी अपने ट्वीट में टैग किया है और इस तरह की घटनाओं के होने का जिम्मेदार बीजेपी पार्टी द्वारा फैलाई जा रही नफरत को बताया है. जीतू ने सीएम मोहन यादव को भी टैग करते हुए ऐसी कार्रवाई करने को कहा है जो कि बाकियों के लिए एक मिसाल बने. इतना ही नहीं उन्होंने दलित और आदिवासी समाज से माफी मांगने की अपील भी की है.
ये भी पढ़ें

दिल दहलाने वाला ये दृश्य पत्थरदिल को भी विचलित कर सकते हैं! रोते/बिलखते/चीखते इन बच्चों ने सिर्फ कुएं से पानी पी लिया था! और, ये तालिबानी सजा इसलिए दी गई कि ये मासूम #दलित हैं!@narendramodi जी,
गौर से देख लें कि @BJP4India द्वारा फैलाया जा रहा नफरत का नंगा नाच अब मासूम pic.twitter.com/MZLzvDljV2
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) February 19, 2024

जबलपुर का नहीं है वीडियो
इस पूरे मामले में अब बीजेपी के नेताओं ने जीतू पटवारी की ही घेराबंदी कर दी है. वहीं जबलपुर के उप पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने भी वीडियो के जबलपुर का होने से साफ इनकार किया है. इतना ही नहीं सूर्यकांत शर्मा ने यह भी कहा है कि जिन लोगों ने वीडियो वायरल की है उनकी कुंडली खंगाली जा रही है और उन पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि यह वीडियो तब चर्चा में आया जब भीम आर्मी की महाराष्ट्र महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष नेहा शिंदे ने इसे पोस्ट किया था. उन्होंने रामराज्य पर सवाल उठाते हुए लिखा कि इन बच्चों का सिर्फ इतना कसूर था कि इन्होंने प्यास लगने पर कुएं से पानी पी लिया था.
बीजेपी हुई आक्रामक
इस वीडियो के मामले में अब जीतू पटवारी की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं. बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल से लेकर नरेंद्र सलूजा तक ने ट्वीट करके जीतू पटवारी पर गुमराह करने के आरोप लगाए हैं. प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने X पर लिखा है कि जीतू पटवारी जी, टूटता दल हो, बिखरता बल हो और चिंता में आज और कल हो… तो आंखों में राजनैतिक मोतियाबिंद हो ही जाता है. इस हताशा और निराशा में किसी दूसरे राज्य के वीडियो को अपने मध्य प्रदेश का बताकर बदनाम ना करें. अब ध्यान से समझें और जो वीडियो पोस्ट कर रहा हूं उसको बार बार देखें –

वीडियो में बच्चों की भाषा जबलपुर या मध्य प्रदेश की नहीं है.
वीडियो में पानी नहीं बल्कि ‘पैसे’ निकालने की बात कर रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट कहती हैं कि वीडियो एमपी का नहीं.
स्थानीय पुलिस और लोगों ने वीडियो की प्राथमिक जांच करके इसे दूसरे राज्य का बताया है.
आपको मध्यप्रदेश को बदमान करने के एक और प्रयास के लिए मध्यप्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए.
अचरज नहीं है कि बदहाली में मध्यप्रदेश को लाने वाले कांग्रेसियों को खुशहाल मध्यप्रदेश भाता नही है.

और पढ़ें: आंख की चोट, ऑपरेशन का दर्द, फिर भी पत्नी ने बताया अरुण योगीराज ने कैसे गढ़ी रामलला की मूर्ति?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

JAAT के बाद इमरान हाशमी ने अजय देवगन को भी धोया! एक ‘फौजी’ दो सुपरस्टार्स के आगे… – भारत संपर्क| गर्मियों में ज्यादा पसीना बनता है शर्मिंदगी की वजह? ये टिप्स कर लें फॉलो| राजस्थान के खिलाड़ी इस मामले में दोषी करार, संजू सैमसन को मिली बड़ी सजा, गु… – भारत संपर्क| दो मुस्लिम पतियों को तलाक देकर हिंदू पति के घर आई शबनम, देखते ही ससुर जी ने कह डाली…| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गृह विभाग की ली समीक्षा बैठक – भारत संपर्क न्यूज़ …