बीवी से हुआ बोर तो फंसा ली साली, अचानक दोनों हो गए लापता, फिर 23 दिन बाद खु… – भारत संपर्क

0
बीवी से हुआ बोर तो फंसा ली साली, अचानक दोनों हो गए लापता, फिर 23 दिन बाद खु… – भारत संपर्क

प्रतीकात्मक तस्वीर.
उत्तर प्रदेश के महाराजगंज में एक बुजुर्ग ने अपने ही दामाद के खिलाफ बेटी की किडनैपिंग का मामला दर्ज करवाया. बुजुर्ग ने पुलिस को कहा- साहब मेरा दामाद मेरी छोटी बेटी को लेकर कहीं भाग गया है. उसने उसे प्रेम जाल में फंसाया और फिर दोनों 24 अगस्त को कहीं भाग गए. हमने उन्हें कई जगह तलाशा मगर कुछ पता नहीं लगा. पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू की. अब आरोपी की लोकेशन पुलिस को पता चल गई है.
आरोपी इस समय दिल्ली में है. पुलिस ने कहा कि जल्द ही आरोपी दामाद को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. नाबालिग लड़की को परिजनों को सौंपा जाएगा. मामला सोनौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है. जानकारी के मुताबिक, यहां एक जीजा अपनी ही नाबालिग साली को लेकर दिल्ली भाग गया है. लड़की के पिता ने पुलिस को बताया- मेरी बड़ी बेटी की शादी सिद्धार्थनगर के नौडिहवा के ग्राम तखवा में हुई है.
पीड़ित के मुताबिक- दामाद गौतम अक्सर हमारे घर आता-जाता रहता था. कुछ दिनों से उसकी अपनी बीवी से बन रही थी. इस बीच 24 अगस्त से हमारी छोटी बेटी अचानक गायब हो गई. पता चला कि गौतम उसे बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है. लेकिन दोनों कहां हैं ये नहीं पता चल रहा. न ही गौतम हमारा फोन उठा रहा है.
ये भी पढ़ें

मामले में जांच जारी
बुजुर्ग की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. इसके बाद पता चला कि आरोपी दिल्ली में अपनी बहन के यहां है. लड़की कहां है ये अभी तक नहीं पता लग पाया है. फिलहाल पुलिस दिल्ली की तरफ रवाना हो गई है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. लड़की को भी जल्द ही ढूंढकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा. मामले में आगामी कार्रवाई जारी है. उधर, लड़की की बहन का रो-रोकर बुरा हाल है. उसने तो सपने में भी नहीं सोचा होगा कि पति ऐसी हरकत करेगा. उसी की बहन को भगा ले जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

200 करोड़ी ‘Toxic’ के लिए ‘खून-पसीना’ बहा रहे हैं KGF स्टार यश, दिन रात एक कर… – भारत संपर्क| गाजा में अब तक कितने लोगों की हुई मौत, भूख से मरने वालों का भी कम नहीं आकड़ा – भारत संपर्क| क्रेडा के चैयरमेन भूपेन्द्र सवन्नी पर 3% कमीशन मांगने का…- भारत संपर्क| बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई , देह व्यापार के संदेह में…- भारत संपर्क| अवैध प्लाटिंग पर निगम का प्रहार,एक साथ कई जगहों पर कार्रवाई,…- भारत संपर्क