फिर धमकी मिली तो तेवर में आए पप्पू यादव, कहा- बता नेपाल में कहां है तू,…

0
फिर धमकी मिली तो तेवर में आए पप्पू यादव, कहा- बता नेपाल में कहां है तू,…
फिर धमकी मिली तो तेवर में आए पप्पू यादव, कहा- बता नेपाल में कहां है तू, तेरे जैसे कितने को ठीक कर चुका

सांसद पप्पू यादव.(फाइल)

पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. बदमाश उनके करीबियों को भी नहीं छोड़ रहे उन्हें भी लगातार धमकियों वाले फोन आ रहे हैं. इस बार पप्पू यादव के साथ नेपाल से गाली-गलौच की गई है. इतना ही नहीं पप्पू यादव से ट्विटर पर माफीनामा पोस्ट करने को कहा गया है. अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो फोन पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है. धमकाने वाले ने ये भी कहा कि उन्हें मारने के लिए 6 लोगों ने सुपारी ली है.

सांसद पप्पू यादव छठ महापर्व के दौरान अपने संसदीय क्षेत्र में अलग-अलग जगहों का दौरा कर रहे थे. उसी वक्त उनके फोन पर लगातार 977-9817562627 मोबाइल नंबर से लगातार कॉल आ रहा था. यह नेपाली नंबर है. काफी देर बाद जब पप्पू यादव ने कॉल उठाया तो नेपाली भाषा में पप्पू यादव के बारे में पूछा गया. पप्पू यादव ने कहा कि वह रांची में हैं. लेकिन फोन की दूसरी तरफ बात करने वाले इंसान नहीं रुका और लगातार गाली-गलौज कर रहा था. उसने कहा कि इस बार पप्पू यादव को इस बार मजा चखाएंगे. जिस पर पप्पू यादव ने कहा कि ‘सब गुंडे मरेंगे.” उन्होंने कहा कि कानून ऐसे गुंडों को देख लेगा.

लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ!

जिस पर फोन करने वाले ने बम से चिथड़े उड़ा देने की धमकी दी. इस पर पप्पू यादव ने उससे कहा कि बता नेपाल में कहां है तू? तेरे जैसे कितने गुंडे ठीक कर चुका हूं. धमकी देने वाले बदमाश ने पप्पू यादव से कहा कि उनके पास बचने का एक ही उपाय है कि वे ट्विटर पर माफीनामा पोस्ट कर दें, तब ही जान बच सकती है. बदमाश ने लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेकर यह भी कहा कि क्या पप्पू यादव उसके बारे में नहीं जानते? पप्पू यादव के नाम की सुपारी मिल चुकी है.

धमकी का यह पूरा मामला गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जुड़ा हुआ है. जब से पप्पू यादव ने 2 घंटे में लॉरेंस बिश्नोई के गैंग को खत्म करने की बात कही है, तब से देश-विदेश के विभिन्न हिस्सों से पप्पू यादव और उनके समर्थकों को कॉल आ रहे हैं. वहीं दिल्ली में भी सांसद पप्पू यादव के निजी संसदीय सचिव सादिक आलम को भी धमकी मिली हैं. इसको लेकर कनॉट पैलेस, नई दिल्ली थाने में मामला भी दर्ज कराया गया है.

पीए को भी मिली धमकी

निजी सचिव को 7357853054 मोबाइल नंबर से वॉट्स एप मैसेज आया और पूछा गया कि “पप्पू यादव बोल रहा है न तू” जिसपर निजी सचिव ने अपना परिचय दिया तो धमकी देने वाले ने कहा कि “हां तो बोल देना उसकी सुपारी मिली हैं, वह लॉरेंस बिश्नोई के ग्रुप को मिटाने की बात बोल रहा था न” उसे बोलना अपने आखरी दिन गिन ले. ”

जिस वॉट्स एप नंबर से निजी सचिव को धमकी मिली उसकी डीपी में लॉरेंस बिश्नोई का फोटो लगा हुआ है. इससे पूर्व भी दिल्ली का एक व्यक्ति पप्पू यादव को धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार हो चुका है. वहीं मधेपुरा जिले में पप्पू यादव के 2 समर्थकों पर भी गोली चली है. पुलिस इसकी जांच कर रही है. पप्पू यादव ने सरकारी तंत्र पर फिर आरोप लगाते हुए कहा कि वे एसपी, आईजी, डीजीपी को लिखित शिकायत दे चुके हैं. अभी तक 6 मामले दर्ज करवा चुके हैं, लेकिन गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Cristiano Ronaldo ने माइनस 20 डिग्री ठंडे पानी में लगाई डुबकी, इतने लोगों ने देखा…| मुख्यमंत्री साय ने सराईटोली में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को किया स्मरण – भारत संपर्क न्यूज़ …| इंदौर में गायों को लेकर बवाल, निगमकर्मी और बजरंग दल के कार्यकर्ता आपस में भ… – भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री ने सीएम कैम्प कार्यालय की उपलब्धियों को दर्शाती ‘सेवा एवं…- भारत संपर्क| Virat Kohli and Sam Konstas: मेलबर्न टेस्ट में ‘लड़ाई’, विराट कोहली ने सैम … – भारत संपर्क