खुद की पत्नी घर छोड़कर मायके चली गई तो इसका इल्जाम दूसरी…- भारत संपर्क

0
खुद की पत्नी घर छोड़कर मायके चली गई तो इसका इल्जाम दूसरी…- भारत संपर्क

बिलासपुर में बदमाशों ने अजीबोगरीब दलील देते हुए महिला के साथ घर में घुसकर मारपीट कर दी। घर में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ करने की घटना तारबाहर थाना क्षेत्र की है। विनोबा नगर गायत्री मंदिर रोड, पाठक गली में रहने वाली ज्योति राव के घर सोमवार रात 9 से 10 बजे के बीच दिनेश लोनिया, सलमान , जटान खान नामक व्यक्ति घुस आये और ज्योति राव के अलावा उसके परिजनों के साथ मारपीट की। उन लोगों ने महिला के बेटे सनी राव, रवि राव और बेटी के साथ भी मारपीट की। पति उमेश राव बीच बचाव को आए तो बदमाशो ने उन्हें भी पीट दिया। शिकायत के बाद बदमाशों की अजीबोगरीब दलित सामने आई है।

पता चला कि तालापारा निवासी ऑटो चालक दिनेश लोनिया की पत्नी और विनोबा नगर में रहने वाली ज्योति राव के बीच लेनदेन का पुराना मामला था, जिसे लेकर अक्सर दोनों के बीच विवाद हुआ करता था। कहते हैं इसी विवाद से तंग आकर दिनेश लुनिया की पत्नी अपने पति को छोड़कर मायके चली गई । अपनी पत्नी के घर छोड़कर जाने के लिए दिनेश लुनिया ज्योति राव को जिम्मेदार मानता है, इसीलिए वह अपने साथी जटान खान और सलमान के साथ रात में ज्योति के घर घुस गया और उनके परिवार के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट एवं तोड़फोड़ की। शिकायत के बाद तारबाहर पुलिस ने दिनेश लोनिया, जटान खान और सलमान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 294 323 34 427 452 506 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RUHS PG Admission 2025 Registration: राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय…| मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की घोषणा के अनुरूप पत्थलगांव में ऑडिटोरियम निर्माण हेतु 4 करोड़ रुपये… – भारत संपर्क न्यूज़ …| छत्तीसगढ़ में लॉजिस्टिक हब बनाने पर निजी निवेशकों को मिलेगा…- भारत संपर्क| वैभव सूर्यवंशी को ओपन चैलेंज, इंग्लैंड में एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बेटे ने ऐसे … – भारत संपर्क| आपका बच्चा भी कर सकता है यूपीआई पेमेंट, समझें कैसे काम करता है UPI Circle? – भारत संपर्क