किसी और के साथ गई पत्नी तो मानसिक संतुलन खो बैठा, फिर अपने ही पिता को कुल्ह… – भारत संपर्क

0
किसी और के साथ गई पत्नी तो मानसिक संतुलन खो बैठा, फिर अपने ही पिता को कुल्ह… – भारत संपर्क

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
मध्य प्रदेश के सागर जिले के सिलवानी थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपने पिता की हत्या कर दी. युवक ने सोते समय पिता पर कुल्हाड़ी से हमला करके मौते के घाट उतार दिया. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक का मानसिक संतुलन सही नहीं है जिसका इलाज चल रहा है.
सिलवानी थाना क्षेत्र के ग्राम तिनघरा के पटपरी टोला में बीती रात लगभग 2 बजे गोलू अपने घर में सो रहा थे तभी बेटा बंशीलाल आदिवासी जिसकी उम्र 22 साल है, उसने कुल्हाड़ी से हमला करके अपने पिता की हत्या कर दी. बंशीलाल आदिवासी ने अपने पिता रघुनाथ आदिवासी पर कुल्हाड़ी से गले पर हमला कर दिया. गले में कुल्हाड़ी लगने पर रघुनाथ आदिवासी को आनन-फानन में एंबुलेंस से गंभीर अवस्था में सिविल हॉस्पिटल सिलवानी लाया गया जहां डॉक्टर ने उनहें मृत घोषित कर दिया.
आनन-फानन में परिजन ले गए अस्पताल
वहीं मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस टीम ने घटना स्थल पर से ही आरोपी गोलू को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि आरोपी गोलू ने अपने पिता के गले में कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी. आरोपी मानसिक रूप से कमजोर है, जिसका गाडरवारा में इलाज चल रहा है. वहीं गले में कुल्हाड़ी लगने से आरोपी का पिता गंभीर रुप से घायल हो गया था. घायल अवस्था में इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल ने डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.
पत्नी के जाने के बाद खो बैठा था मानसिक संतुलन
पुलिस ने फरियादी मृतक के बड़े बेटे श्रीराम आदिवासी की रिपोर्ट पर प्रकरण मामला दर्ज लिया है. मृतक रघुनाथ आदिवासी के दो बेटे हैं. आरोपी गोलू उर्फ रामचरण छोटा बेटा है, जिसका कुछ समय पहले विवाह हुआ था लेकिन उसकी पत्नी उसे छोड़कर दूसरे के साथ चली गई. जिसकी वजह आरोपी गोलू का मानसिक संतुलन सही नहीं रहता था. गाडरवारा में परिजनों द्वारा इलाज कराया जा रहा है. वहीं युवक ने अपने सोते हुए पिता पर कुल्हाड़ी से हमलाकर दिया.
(रिपोर्ट-दीपक कांकर रायसेन/ सागर)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Param Sundari Review: फुल पैसा वसूल है परम सुंदरी! सिद्धार्थ मल्होत्रा-जान्हवी… – भारत संपर्क| 9 दिन बाद तालाब से मिला बीजेपी नेता का शव… SO के पीछे दौड़ी पत्नी,लगाए गं… – भारत संपर्क| PM मोदी की मां के खिलाफ टिप्पणी पर बवाल, पटना में भिड़े बीजेपी-कांग्रेस…| Viral: कपल ने Mukkala Mukkabala गाने पर किया शानदार डांस, जबरदस्त केमिस्ट्री ने जीता…| ऑरेंज लहंगा, रानी हार पहन गणेश उत्सव में छाईं नीता अंबानी, देखें तस्वीरें