मैं डांट देता था तो बुरा नहीं मानते थे… सुशील मोदी को याद कर फफक फफक कर…

0
मैं डांट देता था तो बुरा नहीं मानते थे… सुशील मोदी को याद कर फफक फफक कर…
मैं डांट देता था तो बुरा नहीं मानते थे... सुशील मोदी को याद कर फफक-फफक कर रोए अश्विनी चौबे, VIDEO

13 मई को सुशील मोदी का निधन हो गया

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता सुशील मोदी का 13 मई को निधन हो गया. सुशील मोदी के निधन पर दुख जताते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे फफक-फफक कर रो पड़े. सुशील मोदी को याद करते हुए अश्विनी चौबे ने कहा कि सुशील मोदी सिर्फ मेरे मित्र नहीं, भाई भी थे, मुझे सलाह भी देते थे, कभी मैं डांट भी देता था उनको तो वो बुरा नहीं मानते थे. मैं यह सोच भी नहीं सकता था कि यह बुरा दिन मुझे देखना पड़ेगा.

बिहार के दिग्गज नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का सोमवार को निधन हो गया. 72 साल के सुशील मोदी लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे. उन्हें एम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने आखिरी सांस ली.

ये भी पढ़ें

सुशील मोदी मेरे भाई थे

अश्विनी कुमार चौबे ने सुशील मोदी के निधन पर कहा, “सुशील मोदी सिर्फ मेरे मित्र नहीं बल्कि भाई थे, मैंने आज अपने भाई को खोया है, इसकी मैं व्याख्या नहीं कर सकता. सुशील मोदी में बहुत नम्रता थी, उनके दिल में बहुत परोपकार था. पार्टी के लिए उन्होंने समर्पण भाव से काम किया. अश्विनीचौबे ने आगे कहा कि सुशील जी सचमुच मैं बहुत ही विनर्म व्यक्ति थे. अगर कभी किसी पर गुस्सा भी करते थे तो शांत होकर कहते थे कि मैंने चौबे जी डांट दिया उस आदमी को उसकी आदत ठीक करने के लिए डांटा था.

पीएम मोदी ने भी दी श्रद्धांजलि

अश्विनी चौबे ने सुशील मोदी की समझ, ज्ञान और सूझबूझ के बारे में बात करते हुए कहा कि वो कंप्यूटर थे, एक-एक डाटा उनको याद रहता था, पुस्तक को कभी नहीं छोड़ते थे. सुशील मोदी के निधन पर अश्विनी चौबे ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा “मैंने अपना परम मित्र खो दिया… सुशील मोदी जी केवल एक नेता नहीं बल्कि 55 वर्षों से मेरे परिवार के सदस्य थे। अत्यंत कष्टप्रद, हृदय विदारक। बाबा केदारनाथ उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें। अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि! शत शत नमन!”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

छा गए दिलजीत दोसांझ…हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ से कराया भांगड़ा, जमकर नाचे दोनों,… – भारत संपर्क| *Big breaking jashpur:- सरपंच की बेटी का घर से कुछ ही दुरी पर इस हाल में…- भारत संपर्क| रेप के आरोपी से सीखी बॉलिंग, अब IPL 2025 में कहर बरपा रहा दिल्ली कैपिटल्स क… – भारत संपर्क| भारत की वजह से ChatGPT को हुआ फायदा, Ghibli ने बनाया रिकॉर्ड – भारत संपर्क| बिलासपुर भाजपा कार्यालय में मनाया गया पार्टी स्थापना दिवस- भारत संपर्क