जब शाहरुख खान के साथ सिगरेट शेयर किया करते थे मनोज बाजपेयी, ‘भैया जी’ ने किया… – भारत संपर्क

0
जब शाहरुख खान के साथ सिगरेट शेयर किया करते थे मनोज बाजपेयी, ‘भैया जी’ ने किया… – भारत संपर्क
जब शाहरुख खान के साथ सिगरेट शेयर किया करते थे मनोज बाजपेयी, 'भैया जी' ने किया खुलासा

पहली बाद शाहरुख खान के साथ क्लब गए थे मनोज बाजपेयी

मनोज बाजपेयी अक्सर अपने पुराने दिनों को याद करते नजर आते हैं. वो अपने पुराने किस्सों को काफी याद करते हैं. उन्होंने और शाहरुख खान ने एक साथ अपने करियर की शुरुआत की थी. दोनों एक ही थियेटर ग्रुप में थे.उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि जब वो और शाहरुख दिल्ली में थियेटर किया करते थे, तो वो साथ में एक ही सिगरेट शेयर किया करते थे.

मनोज ने बताया कि मुंबई जाने और बॉलीवुड में अपना करियर शुरू करने से कुछ साल पहले शाहरुख उनके साथ बैरी जॉन के थिएटर ग्रुप में थे. जब सिगरेट शेयर करने की बात मनोज से पूछी गई तो उन्होंने कहा, “शाहरुख ही नहीं, बल्कि बाकी एक्टर भी अपनी सिगरेट शेयर करते थे. जब आप किसी थिएटर ग्रुप में होते हैं और कोई सिगरेट पी रहा है, तो वो अकेले एक सिगरेट नहीं पी सकता. क्योंकि कोई भी इसे अकेले अफोर्ड ही नहीं कर सकता. इसलिए अगर किसी के पास एक सिगरेट होती, तो उसे चार लोगों के साथ शेयर करना पड़ता था. भले ही उनके पास सिगरेट का एक पैकेट खरीदने के लिए पैसे हों भी, लेकिन वो इसे अकेले नहीं पी सकता.”

शाहरुख खान के साथ गए क्लब

इसके साथ ही मनोज ने ये भी बताया कि वो पहली बार दिल्ली के नाइट क्लब में शाहरुख के साथ ही गए थे. उन्होंने कहा, “शाहरुख बैरी के साथ थे, मैं बैरी के साथ था.उस रात वहां पर मेरे कई दोस्त मौजूद थे. मैं आज भी उनके टच में हूं, आज भी वो मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं. लेकिन शाहरुख की जिंदगी हमसे अलग हो गई है. मुझे अभी भी याद है कि मैं डिस्को में जाने के लिए जूते ढूंढ रहा था, क्योंकि मैं स्लिपर्स में था.”

ये भी पढ़ें

वर्कफ्रंट मनोज बाजपेयी

मनोज के वर्कफ्रंट की बात करें तो 24 मई को उनकी 100वीं फिल्म ‘भैया जी’ रिलीज हुई. फिल्म दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अच्छी कमाई नहीं कर पाई. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक पहले दिन ‘भैया जी’ ने सिर्फ 1.35 करोड़ रुपये कमाए थे. दूसरे दिन, 1.75 करोड़, तीसरे दिन, 1.85 करोड़ और फिल्म अब तक 5.85 करोड़ का ही बिजनेस कर पाई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

तिलक वर्मा को क्यों रिटायर्ड आउट किया गया था, हार्दिक पंड्या ने दुनिया को ब… – भारत संपर्क| पूर्वांचल यूनिर्वसिटी में ये क्या हो रहा? फिर एक छात्रा ने की सुसाइड की कोश… – भारत संपर्क| जीजा का इंतकाम! युवक ने साली से किया था रेप, घर बुलाकर काटा आरोपी का…| धरोहर” में सजी जनजातीय विरासत – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया प्रथम संस्करण का विमोचन – भारत संपर्क न्यूज़ …| मलगांव में कायम है गतिरोध, दीपका खदान के सामने जमीन संकट,…- भारत संपर्क