शिवपुरी के जंगल में 200 से अधिक गोवंश के शव, मचा हड़कंप तो जांच में जुटा प्… – भारत संपर्क

गायों के शव से पटा मिला जंगल
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक हैरान करने वाली घटना सामने आयी है. शनिवार की दोपहर में यहां करैरा थाना क्षेत्र के जंगल में 200 से अधिक गोवंश के शव मिले हैं. आशंका है कि इन गोवंश की मौत शहरी क्षेत्र में हुई है और वहां से शवों को उठाकर यहां जंगल में ठिकाने लगाया गया है. हालांकि अभी तक ना तो प्रशासन की ओर से कोई ठोस जवाब आया है और ना ही किसी सामाजिक संगठन ने प्रतिक्रिया दी है. फिलहाल इन शवों को देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मचा हुआ है.
उधर, प्रशासन की ओर से मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं. बड़ा सवाल यह है कि जंगल में इतने सारे गोवंश कहां से आए? अचानक इनकी मौत कैसे हुई? क्या इस घटना के पीछे कोई बड़ी साजिश है? इन सभी सवालों के मद्देनजर प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है. बता दें कि नेशनल हाईवे संख्या 27 पर करैरा तहसील से गुजरने वाले सिल्लारपुर मार्ग पर हाईवे से करीब 500 मीटर हटकर जंगल में यह शव पाए गए हैं.
गायों की मौत बना रहस्य
ग्रामीणों के मुताबिक शुक्रवार की रात इन गायों के शवों को शहर से लाकर जंगल में डाला गया है. करैरा थाना प्रभारी सुरेश शर्मा के मुताबिक सूचना मिलने पर पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया है. अभी तक साफ नहीं हो सका है कि गायों की मौत कैसे हुई है या फिर इतनी बड़ी संख्या में गाय यहां कैसे पहुंचीं. उधर, पशुपालन विभाग के संचालक ने दावा किया है कि इन सभी गायों का शव शहरी क्षेत्र से लाकर यहां ठिकाने लगाया गया है.
ये भी पढ़ें
गायों के पेट से निकल रहा प्लास्टिक
वहीं सिल्लारपुर पंचायत के सरपंच अरविंद लोधी ने कहा कि इन मृत गायों के पेट से पॉलिथीन निकल रहा है. उन्होंने बताया कि इन गायों की मौत प्लास्टिक खाने से हुआ है. ऐसा लगता है कि मरने के बाद शहरी क्षेत्र से ट्रकों में भरकर यहां पटका गया है. हकीकत चाहे जो हों, इस घटना से शिवपुरी ही नहीं, पूरे राज्य में खलबली मच गई है. ऐसे हालात में शासन या प्रशासन की ओर से किसी तरह का बयान जारी करने में भरसक परहेज किया जा रहा है.