फिलिस्तीन को मिला ‘तोहफा’ तो इन मुस्लिम देशों की खुशी का नहीं रहा ठिकाना | arab… – भारत संपर्क

0
फिलिस्तीन को मिला ‘तोहफा’ तो इन मुस्लिम देशों की खुशी का नहीं रहा ठिकाना | arab… – भारत संपर्क

नॉर्वे, स्पेन, आयरलैंड तीनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने बुधवार को ऐलान किया कि वे 28 मई को आधिकारिक रूप से फिलिस्तीन को एक आजाद राष्ट्र का दर्जा देंगे. तीनों देशों के इस कदम ने इजराइल को खासा नाराज किया है. वहीं फिलिस्तीनी खेमे में उनके इस कदम की प्रशंसा की जा रही है. अरब लीग ने स्पेन, आयरलैंड और नॉर्वे के फिलिस्तीन राज्य को मान्यता देने की आधिकारिक घोषणा का स्वागत किया है. अरब लीग में कुल 20 देश हैं, जिसमें सऊदी अरब, सीरिया, इराक भी शामिल हैं.

अरब लीग के महासचिव अहमद अबुल घीत ने कहा कि यह “महत्वपूर्ण कदम दो-राज्य समाधान के प्रति असल प्रतिबद्धता को दिखाता है और इसे कमजोर करने या खत्म करने की कोशिश करने वालों से इसे बचाए रखने की इन देशों की ईमानदार इच्छा को दर्शाता है.

147 देशों ने दी फिलिस्तीन को मान्यता

1988 के बाद UN के 193 सदस्यें देशों में से 139 देश फिलिस्तीन को पहले ही मान्यता दे चुके हैं. अबुल घीट के प्रवक्ता गमाल रोशडी ने कहा कि “ये कदम बारबाडोस, जमैका, त्रिनिदाद और टोबैगो और बहामास की हालिया मान्यता के बाद आया है. इसके बाद फिलिस्तीनी राज्य को मान्यता देने वाले देशों की कुल संख्या लगभग 147 हो गई है, जो एक भारी वैश्विक सहमति को दिखाता है. रोशडी ने ये भी कहा कि ऐसी मान्यता दर्शाता है कि वैश्विक स्तर पर मध्य पूर्व की शांति का हल दो राष्ट्र समझौता है. 1967 की सीमाओं के आधार पर फिलिस्तीनी राज्य को साकार करने की दिशा में ये कदम मील का पत्थर साबित होगा.

ये भी पढ़ें

इजराइल हुआ नाराज

नॉर्वे और आयरलैंड के इस ऐलान के बाद इजराइल के विदेश मंत्री काट्ज़ ने आयरलैंड और नॉर्वे से इज़राइली राजदूतों को तुरंत इज़राइल लौटने का आदेश दिया है. उन्होंने स्पेन को धमकी देते हुए कहा कि अगर स्पेन ने फिलिस्तीन को मान्यता दी तो वहां से भी वे इजराइली दूत को वापस बुला लेंगे. साथ काट्ज़ ने इस कदम को शांति वार्ता को खत्म करने और आतंकवाद को बढ़ावा देने वाला बताया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गाजियाबाद: कौन है हिस्ट्रीशीटर विनित, जिसने एयरपोर्ट पर ड्यूटी कर रहे सिपाह… – भारत संपर्क| पासपोर्ट आपके द्वार… पटना NIFT का मोबाइल वैन कैम्प का विशेष आयोजन कल से| JKSSB ने जूनियर इंजीनियर परीक्षा की रद्द, पेपर लीक के आरोपों के बाद बोर्ड का…| Bads of Bollywood: चक दे फट्टे!… शाहरुख खान के बेटे ने शुरू किया करियर तो सनी… – भारत संपर्क| इजराइल ने यमन में हूती ठिकानों पर क्यों हमला किया? 6 की मौत 86 घायल – भारत संपर्क