बारिश से सड़कों पर भरा पानी तो ट्रैक्टर से दारू खरीदने पहुंचा शख्स, VIDEO हुआ वायरल |…


ट्रैक्टर से शराब की दुकान पहुंचा शख्सImage Credit source: X/@ArdentHosp71607
हरियाणा में मानसून एक बार फिर से एक्टिव हो गया है. कई जिलों में आफत की बारिश हो रही है. लगातार हो रही बारिश ने गुरुग्राम सहित अन्य क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति पैदा कर दी है. हाईटेक सिटी के नाम से जाने वाले गुरुग्राम में सड़कों पर कमर तक पानी भर गया है, जिससे लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. इस बीच, सोशल मीडिया पर एक बेहद मजेदार वीडियो ने लोगों का ध्यान खींचा है, जिसमें देखा जा सकता है कि जब एक युवक को दारू की तलब लगती है तो शहर में भारी जलजमाव होने के बावजूद वह ट्रैक्टर लेकर शराब खरीदने के लिए निकल पड़ता है.
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक ट्रैक्टर लेकर गुरुग्राम की जलजमाव वाली सड़कों पर चल रहा है. इसके बाद वह सीधे शराब की एक दुकान के सामने जाकर अपना ट्रैक्टर खड़ा करता है और अंदर जाकर शराब खरीदता है. इसके बाद ट्रैक्टर पर वापस बैठकर वहां से चलता बनता है. किसी ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें
यहां देखें वीडियो, जब भारी बारिश में ट्रैक्टर लेकर दारू खरीदने निकला शख्स
How to buy liquor in #gurugram After heavy rains #Gurgaon 😂😂😂😂 pic.twitter.com/VPTVTPopjC
— Ardent Hospitality (@ArdentHosp71607) August 12, 2024
इस वीडियो के सामने आने के बाद कई लोगों ने सोशल मीडिया पर गुरुग्राम के बुनियादी ढांचे और प्रशासनिक तैयारियों पर सवाल उठाए हैं. भड़के लोगों का कहना है कि हर बारिश के बाद शहर में बाढ़ जैसे हालात हो जाते हैं, जो शहर की अव्यवस्थित बुनियादी ढांचे को दर्शाता है. वहीं, कई यूजर्स ने अपने कड़वे अनुभव को साझा करते हुए कमेंट किया कि गुरुग्राम में बारिश के दौरान रहना बेहद मुश्किल हो जाता है, क्योंकि यहां की स्थिति बेहद खराब है.