जब माधुरी दीक्षित को अपनी फिल्म में लेकर डर रहे थे सुभाष घई, एक्ट्रेस से साइन… – भारत संपर्क

0
जब माधुरी दीक्षित को अपनी फिल्म में लेकर डर रहे थे सुभाष घई, एक्ट्रेस से साइन… – भारत संपर्क
जब माधुरी दीक्षित को अपनी फिल्म में लेकर डर रहे थे सुभाष घई, एक्ट्रेस से साइन कराया ऐसा कॉन्ट्रैक्ट

माधुरी को फिल्म में लेकर क्यों डर रहे थे सुभाष? (फोटो- इंस्टाग्राम)

हिंदी सिनेमा की सबसे मशहूर अदाकाराओं में से एक माधुरी दीक्षित ने अपने करियर में कई बड़े डायरेक्टर्स संग काम किया. दिग्गज निर्देशक सुभाष घई की फिल्म में भी माधुरी काम कर चुकी हैं. लेकिन अपनी एक फिल्म में माधुरी को लेने के बाद सुभाष घई के मन में एक डर बैठ गया था. उन्हें उनकी फिल्म का भविष्य खतरे में नजर आ रहा था, तब डायरेक्टर ने माधुरी से एक ऐसा कॉन्ट्रैक्ट साइन कराया था जो उनसे पहले किसी और एक्ट्रेस ने साइन नहीं किया था.

खलनायक के सेट पर सुभाष को सताया ये डर

माधुरी दीक्षित और सुभाष घई साल 1993 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘खलनायक’ में साथ काम कर रहे थे. फिल्म का हिस्सा संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, राखी गुलजार, अनुपम खेर, राम्या कृष्णन और नीना गुप्ता भी थे. तब संजय और माधुरी का एक दूसरे से अफेयर था. लेकिन दोनों की शादी नहीं हुई थी. हालांकि सुभाष घई को डर सताया कि अगर दोनों ने फिल्म के बीच में शादी कर ली या माधुरी प्रेग्नेंट हो गई तो उनकी फिल्म अटक जाएगी.

माधुरी से साइन कराया ‘नो प्रेग्नेंसी’ कॉन्ट्रैक्ट

दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक सुभाष घई ने अपने डर को दूर करने के लिए माधुरी से ‘नो प्रेग्नेंसी’ कॉन्ट्रैक्ट साइन कराया था. माधुरी इस तरह का कॉन्ट्रैक्ट साइन करने वाली तब पहली एक्ट्रेस थी. इस नो प्रेग्नेंसी कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक अगर तब माधुरी फिल्म के बीच प्रेग्नेंट हो जाती तो उन पर फिल्म में खलल डालने के लिए भारी जुर्माना लग सकता था. हालांकि ऐसा कुछ नहीं हुआ.

माधुरी-संजय का हो गया था ब्रेकप

माधुरी और संजय खलनायक से पहले साल 1991 की सुपरहिट फिल्म ‘साजन’ में काम कर चुके थे. यहीं से दोनों के अफेयर की शुरुआत हो गई थी. हालांकि संजय का नाम जब साल 1993 के मुंबई बम ब्लास्ट में आया तो माधुरी को बड़ा झटका लगा. इसके बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया था.

माधुरी ने डॉ श्रीराम नेने से की शादी

माधुरी दीक्षित ने संजय दत्त से ब्रेकअप करने के कई सालों बाद अमेरिका में रहने वाले डॉक्टर श्रीराम नेने से साल 1999 में शादी कर ली थी. दोनों की शादी को 26 साल हो चुके हैं. माधुरी के दो बेटे रियान और अरिन हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UGC NET Result June 2025: यूजीसी नेट जून 2025 रिजल्ट कहां और कैसे कर सकते हैं…| रिश्तेदारों के व्यवहार से परेशान दो नाबालिग बालिकाएं लौट रही…- भारत संपर्क| *सरपंच-उपसरपंच संघ गठन से पंचायतों को मिलेगी नई दिशा, जनपद उपाध्यक्ष अरविंद…- भारत संपर्क| मानदेय शिक्षकों की भर्ती में मनमानी का आरोप, डीईओ ने कहा गत…- भारत संपर्क| पिकनिक मनाने गए युवक की डूबने से मौत- भारत संपर्क