तारबाहर पुलिस ने शातिर मोटरसाइकिल चोरों को पकड़ा, तो वही…- भारत संपर्क

क्षेत्र में लगातार घट रही मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओ के बाद एसीसीयू की टीम तारबाहर पुलिस के साथ चोरों की तलाश कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि शातिर मोटरसाइकिल चोर प्रिंस राज ठाकुर और जानू सिंह तिफरा के पास कुछ चोरी की मोटरसाइकिल छुपा कर रखे हुए हैं और उन्हें बेचने की कोशिश कर रहे हैं ।
अकलतरा निवासी नवीन साहू की बजाज प्लैटिना मोटरसाइकिल 19 जून को शारदा होटल तेलीपारा के सामने से चोरी हो गई थी। धान मंडी तोरवा चौक निवासी मनीष कुमार की हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल 25 जनवरी को त्रिवेणी सभागार बिलासपुर के पास चोरी हुई । धुरवा कारी में रहने वाले संतोष कुमार रात्रे की होंडा सीबी शाइन मोटरसाइकिल 27 जनवरी को राजीव प्लाजा पुराना बस स्टैंड के सामने से चोरी चली गई । जबड़ा पारा बिलासपुर निवासी अरुण अगनतानी की स्कूटी 4 फरवरी को चोर चुरा कर ले गए।
लगातार चोरी की घटनाओं से के बाद चौकन्नी हुई पुलिस लगातार चोरों की तलाश कर रही थी । क्लू मिलने पर पुलिस ने शातिर मोटरसाइकिल चोर तिफरा निवासी प्रिंस राज ठाकुर उर्फ जानू और उसके साथी विमल सूर्यवंशी को धर दबोचा, जिनकी निशान देही पर चार चोरी के मोटरसाइकिल बरामद हुए । यह लोग घटनास्थल की रेकी करने और खुद के घूमने फिरने के लिए भी एक मोटरसाइकिल का उपयोग कर रहे थे। पुलिस ने उसे भी जप्त कर लिया है।

इधर बेलगहना चौकी पुलिस ने अस्पताल से फ्रिज चुराने वाले आरोपियो को पकड़ लिया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलगहना अस्पताल के दरवाजे का ताला तोड़कर कोई एलजी कंपनी का फ्रिज और श्रृंगार पेटी चोरी कर ले गया था। एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुशल पटेल, रूबी खान उर्फ मुस्कान चोरी का फ्रिज बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहे हैं। शक होने पर पुलिस ने दोनों को धर दबोचा, जिन्होंने 29 और 30 जनवरी की दरमियानी रात अस्पताल में चोरी करने की बात स्वीकार कर ली। दोनों के कब्जे से फ्रिज और श्रृंगार पेटी बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने चोरी के आरोप में कौशल कुमार पटेल और रूबी खान को गिरफ्तार किया है। मामले का एक और आरोपी शकील खान फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।