सट्टा पट्टी के साथ आरोपी पकड़ाया, तो वहीं फिंगरप्रिंट की…- भारत संपर्क

0
सट्टा पट्टी के साथ आरोपी पकड़ाया, तो वहीं फिंगरप्रिंट की…- भारत संपर्क




सट्टा पट्टी के साथ आरोपी पकड़ाया, तो वहीं फिंगरप्रिंट की जांच के लिए आरक्षक और प्रधान आरक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण – S Bharat News























एसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर बिलासपुर पुलिस अवैध सट्टा के खिलाफ ऑपरेशन प्रहार चला रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने अटल आवास इमली भाठा में रहने वाले जितेंद्र राव बाघमारे के पास से सट्टा पट्टी और ₹400 बरामद किया। मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस ने इमली भाठा अटल आवास में आरोपी जितेंद्र राव बाघमरे को पकड़ा तो उसके पास कागज में लिखा हुआ सट्टा पट्टी मिला। साथ ही ₹400 भी उसके पास थे। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

इधर अपराधियों की पहचान और जरूरत होने पर उनकी गिरफ्तारी के लिए उनके फिंगरप्रिंट कलेक्ट किए जा रहे हैं। साथ ही विवेचना को बेहतर बनाने के लिए फिंगरप्रिंट के उपयोग के लिए प्रशिक्षण देने कार्यशाला का आयोजन किया गया। आरक्षक और प्रधान आरक्षको को की विवेचना को बेहतर बनाने के लिए सिविल लाइन में आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप के मार्गदर्शन में सभी थाना के एक-एक आरक्षक और प्रधान आरक्षक को फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट निरीक्षक विद्या जोहर, आरक्षक सुबोध शंकर और लोकेश्वरी द्वारा फिंगरप्रिंट की बारीकियो से अपराध परीक्षण में उपयोग की जानकारी दी गई। बताया गया कि किस तरह से फिंगरप्रिंट के आधार पर अपराधियों की पहचान संभव है, जिससे कि आसानी से उन तक पहुंचा जा सकता है। फिंगरप्रिंट कलेक्शन से लेकर उनकी जांच तक की बारीक जानकारी दी गई, तो वहीं दूसरी ओर जिले के सभी अपराधियों के फिंगरप्रिंट भी कलेक्ट किए जा रहे हैं ताकि घटना के बाद फिंगरप्रिंट के आधार पर आरोपी का पता लगाया जा सके।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गाजियाबाद: कौन है हिस्ट्रीशीटर विनित, जिसने एयरपोर्ट पर ड्यूटी कर रहे सिपाह… – भारत संपर्क| पासपोर्ट आपके द्वार… पटना NIFT का मोबाइल वैन कैम्प का विशेष आयोजन कल से| JKSSB ने जूनियर इंजीनियर परीक्षा की रद्द, पेपर लीक के आरोपों के बाद बोर्ड का…| Bads of Bollywood: चक दे फट्टे!… शाहरुख खान के बेटे ने शुरू किया करियर तो सनी… – भारत संपर्क| इजराइल ने यमन में हूती ठिकानों पर क्यों हमला किया? 6 की मौत 86 घायल – भारत संपर्क