क्रिकेटर जब बन गया था ‘किडनैपर’, टीम इंडिया के खिलाड़ी के साथ नशे में की थी… – भारत संपर्क

0
क्रिकेटर जब बन गया था ‘किडनैपर’, टीम इंडिया के खिलाड़ी के साथ नशे में की थी… – भारत संपर्क

जेम्स फ्रैंकलिन पर लगे थे गंभीर आरोप. (फोटो- Kunal Patil / HT via Getty Images)
न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर जेम्स फ्रैंकलिन आज यानी 7 नवंबर को अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं. साल 2001 में अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत करने वाले जेम्स फ्रैंकलिन ने साल 2013 तक न्यूजीलैंड के लिए खेला था. इस दौरान उन्होंने तीनों फॉर्मेट में न्यूजीलैंड को कई मुकाबले जिताए. जेम्स फ्रैंकलिन आईपीएल का भी हिस्सा रहे थे. लेकिन कुछ साल पहले जेम्स फ्रैंकलिन एक बड़े विवाद में फंस गए थे. दरअसल, जेम्स फ्रैंकलिन पर टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने बड़ा खुलासा किया था, जिसने पूरे क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया था.
जेम्स फ्रैंकलिन पर लगे थे गंभीर आरोप
युजवेंद्र चहल ने साल 2022 में खुलासा किया था कि जब वह मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे तो उनके साथ कई बार दुर्व्यहार हुआ था. चहल ने बताया था कि जब वह मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे तो उन्हें एक खिलाड़ी ने 15वें फ्लोर से लटका दिया था. इस दौरान चहल ने ऑस्ट्रेलिया के एंड्रयू साइमंड्स और जेम्स फ्रैंकलिन का नाम लेते हुए एक घटना को याद किया था. उन्होंने बताया था कि 2011 मुंबई इंडियंस के उनके साथी फ्रैंकलिन और एंड्रू साइमंड्स ने चैंपियंस लीग फाइनल में जीत का जश्न मनाते हुए कथित तौर पर उन्हें बांध दिया था और रात भर उसी हाल में छोड़ दिया था.
युजवेंद्र चहल ने बताया था, ‘यह 2011 की घटना है जब मुंबई इंडियंस ने चैंपियंस लीग जीती थी. हम चेन्नई में थे. एंड्रू साइमंड्स ने बहुत ज्यादा फलों का जूस पी लिया था. मुझे नहीं पता कि वे क्या सोच रहे थे लेकिन उन्होंने और जेम्स फ्रैंकलिन ने मिलकर मेरे हाथ पांव बांध दिए थे और कहा कि अब तुम खोलकर दिखाओ. वे नशे में इतने अधिक धुत थे कि उन्होंने मेरे मुंह पर टेप चिपका दी और पार्टी के दौरान पूरी तरह से मेरे बारे में भूल गए. पार्टी खत्म हुई और सुबह जब एक सफाईकर्मी आया तो उसने मुझे देखा और मुझे छुड़ाया. उन्होंने पूछा कि मैं यहां कब से इस तरह हूं और मैंने उनसे कहा, ‘रात से ही’.’
जेम्स फ्रैंकलिन का करियर
जेम्स फ्रैंकलिन ने न्यूजीलैंड की टीम के लिए 31 टेस्ट, 110 वनडे और 38 टी20 मैच खेले थे. टेस्ट में जेम्स फ्रैंकलिन ने 2 अर्धशतक और 1 शतक की मदद से 808 रन बनाए थे. इसके अलावा उन्होंने टेस्ट में 82 विकेट भी लिए थे. वनडे में जेम्स फ्रैंकलिन के नाम 1270 रन दर्ज हैं, इसके साथ उन्होंने 81 विकेट भी चटकाए थे. जेम्स फ्रैंकलिन ने टी20 में भी 463 रन के साथ 20 विकेट अपने नाम किए थे. इसके अलावा जेम्स फ्रैंकलिन ने आईपीएल में मुंबई की टीम के लिए कुल 20 मैच खेले थे. फ्रैंकलिन 2011 से 2013 तक मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*किसानों को मिलेगा बाजार का लाभ, खुलेंगे रोजगार के अवसर: श्रीमती कौशल्या…- भारत संपर्क| अटल जी की 100वीं जयंती: पूर्व PM परिवार संग कैसे मनाते थे अपना जन्मदिन? – भारत संपर्क| शारदा गैस एजेंसी के मालिक और कर्मचारी के खिलाफ एफआईआर…- भारत संपर्क| वाराणसी में कितना हुआ विकास, लखनऊ यूनिवर्सिटी करेगी स्टडी, कुलपति ने किया शहर का…| Mahakumbh 2025: व्यापारियों के लिए कुबेर का खजाना साबित हो रहा प्रयागराज मह… – भारत संपर्क