भगदड़ में गिरी बेटी, पत्नी उठाने लगी तो दोनों को रौंदते हुए निकल गई भीड़…… – भारत संपर्क

0
भगदड़ में गिरी बेटी, पत्नी उठाने लगी तो दोनों को रौंदते हुए निकल गई भीड़…… – भारत संपर्क

महाकुंभ में मची भगदड़ में बेटी-पत्नी की मौत
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में मौनी अमावस्या के अवसर पर भगदड़ मच गई, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई. वहीं कई अन्य घायल हो गई. महाकुंभ में मौनी अमावस्या का स्नान करने के लिए बिहार के बलिया जिले केनसीराबाद से दिनेश पटेल भी अपनी मां ललिता देवी,पत्नी रीना और बेटी रोशनी के साथ गए थे. जानकारी के मुताबिक संगम में मची भगदड़ में दिनेश की पत्नी और बेटी की मौत हो गई.
दिनेश पटेल के चाचा महेंद्र पटेल ने बताया कि गांव के एक दर्जन लोगों को जत्था बेल्थरा तक ऑटो से गया और फिर वहां से ट्रेन से प्रयागराज पहुंचे थे. मौनी अमावस्या के शुभ अवसर पर संगम में स्नान को लेकर सभी बहुत खुश थे. पटेल ने बताया कि सुबह करीब सात बजे उन्हें घर पर फोन कर के दिनेश ने बताया कि तट पर भगदड़ गई है और रिंकी और बेटी रोशनी की मौत हो गई है.
मां करना चाहती थी महाकुंभ में मौनी अमावस्या का स्नान
महेंद्र पटेल ने बताया कि गांव में जब ये ख़बर फैली तो हर कोई दिनेश पटेल के मोबाइल पर कॉल लगाने लगा. मां ललिता देवी महाकुंभ में मौनी अमावस्या का स्नान करना चाहती थी. मां को स्नान कराने के लिए ही दिनेश अपनी पत्नी रीना और रोशनी को भी साथ लेकर गए थे. दिनेश और रीना के दो बेटे नीतीश पटेल और रोहन पटेल और एक बेटी रोशनी पटेल थी. राजमिस्त्री का काम करने वाले दिनेश पटेल के भतीजे दिलीप पटेल ने बताया कि भईया बेसुध हैं और मां भी उनके साथ वहीं हैं. दोनों बेटे भी किशोर ही हैं एक की उम्र 14 और दूसरे की 16 साल है उनको भी संभालना पड़ रहा है.
दबने की वजह से हुई मौत
दिलीप ने बताया कि दोनों बेटे बार बार पूछ रहे हैं कि उनकी मां और बहन के साथ ऐसा क्यों हुआ और पिताजी कब आएंगे? दिनेश पटेल के चाचा महेंद्र कह रहे हैं कि प्रयागराज में स्थिति बहुत अच्छी नहीं है. न तो पोस्टमार्टम ही समय से करा रहे हैं और कह रहे हैं कि एम्बुलेंस से ख़ुद ही डेड बॉडी ले जाओ. दिनेश पटेल के छोटे भाई दिलीप पटेल ने बताया कि आधी रात को ही ये लोग संगम तट की ओर बढ़ने लगें कि अचानक भीड़ बेकाबू हो गई. 12 साल की भतीजी रोशनी गिरी तो उसको बचाते समय उसकी मां 38 साल की रीना भी गिर गई. दबने की वजह से ही दोनों की मौत हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जंग लड़ने के लिए बावले हो रहे ईरानी, हथियार से ज्यादा इन 3 ऐप से डरते हैं खामेनेई के… – भारत संपर्क| सरकार की चेतावनी, अकाउंट खाली कर सकता है ये फर्जी ट्रेडिंग ऐप – भारत संपर्क| ‘राजा ने मेरे मुंह पर गुटखा थूका, पेशाब भी पिलाने लगा था…’, आदिवासी युवक … – भारत संपर्क| Sarangarh News: हत्या का प्रयास और डकैती:  पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 7 आरोपी गिरफ्तार – भारत संपर्क न्यूज़ …| SSC CGL Exam 2025: एसएससी सीजीएल के 14582 पदों के लिए फटाफट करें अप्लाई, बस आजभर…