रात के अंधेरे में प्रेमिका के घर पहुंचा प्रेमी, दादी और चाचा ने देखा तो…


धारदार हथियार से प्रेमी ने किया हमला
उत्तर प्रदेश के औरैया जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां प्रेमी ने प्रेमिका की दादी और चाचा पर जानलेवा हमला किया. इलाज के दौरान प्रेमिका के चाचा की मौत हो गई. हैरान करने वाली बात यह है कि प्रेमी के इस कदम की जानकारी प्रेमिका को भी थी, लेकिन वह हमले के समय अपने कमरे में बैठी रही.
दरअसल, प्रेमी दिल्ली से आई अपनी नाबालिग प्रेमिका से मिलने उसके घर गया हुआ था. दरवाजा खोलने के दौरान प्रेमिका की दादी ने उसे देख लिया. प्रेमिका के घरवालों तक सारी बात न पहुंचे इसके डर से प्रेमी ने प्रेमिका की दादी और उसके चाचा को पर जानलेवा हमला कर दिया. पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.
दादी पर हमले के बाद चाचा की खुली नींद
आरोपी प्रेमी ने अपनी पहचान छिपाने के लिए जब दादी पर धारदार हथियार से हमला किया तो वह नीचे गिर गई. दादी के नीचे गिरने पर बगल में सो रहे चाचा की नींद खुल गई. अब प्रेमी राहुल ने चाचा पर जानलेवा हमला किया और वहां से भाग निकला. घटना के तीन घंटे बाद प्रेमिका कमरे से बाहर निकली और शोर मचाया, जिसके बाद घर के बाकी लोग वहां इकट्ठा हो गए थे. प्रेमिका की दादी का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि चाचा कील 3 दिन तक आईसीयू में इलाज के दौरान मौत हो गई.
ये भी पढ़ें
जांच में हुआ खुलासा
मामले की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस को कई जानकारी मिली और जब पुलिस ने मामले का खुलासा किया तो मामला प्रेम प्रसंग का निकला और अपनी पहचान उजागर न हो जाए इसलिए प्रेमी ने यह कदम उठाया. पुलिस ने वीरेंद्र कुमार की बेटी के फोन को सर्विलांस में रखा, जिसके बाद घटना की परत दर परत अपने आप खुल गई और हत्या के पीछे की वजह सामने आ गई.