अपने दुकान में बीड़ी सिगरेट पीने से किया मना तो बदमाश युवक…- भारत संपर्क

0
अपने दुकान में बीड़ी सिगरेट पीने से किया मना तो बदमाश युवक…- भारत संपर्क




अपने दुकान में बीड़ी सिगरेट पीने से किया मना तो बदमाश युवक ने चाकू से गोद डाला – S Bharat News























बिलासपुर में अचानक से चाकू बाजी की घटनाएं बढ़ गई है । भारत चौक में कटर मशीन और ग्रील मशीन की रिपेयरिंग का काम करने वाला वीरेंद्र साहू गुरुवार दोपहर को खाना खाकर वापस अपने दुकान जा रहा था। करीब 12:00 बजे जब वह लक्ष्मी चौक के पास पहुंचा तो पंगा उर्फ दुर्गेश साहू ने उसका रास्ता रोक दिया और पुराने विवाद को लेकर गाली-गलौज करने लगा। इसी दौरान उसने अपने पास रखे चाकू से वीरेंद्र साहू के गरदन के पीछे पीठ में 6 से 7 वार कर दिए और उसे लहू लुहान कर भाग गया ।

कुछ समय पहले दुर्गेश साहू, विरेन साहू की दुकान पर आता था और हर वक्त बीड़ी सिगरेट पीता रहता था, जिसे मना करने पर वह रंजिश रखने लगा। इसी विवाद को लेकर उसने वीरेंद्र पर चाकू से हमला कर दिया। घायल वीरेंद्र को पहले सरकंडा थाने और फिर सिम्स पहुंचाया गया, तो वहीं थाना का प्रभार संभालने के बाद तोप सिंह नवरंग ने टीम बनाकर दुर्गेश साहू उर्फ़ पंगा को अमरिया चौक चिंगराज पारा से घेराबंदी कर पकड़ा ,जिसके पास से चाकू भी बरामद कर लिया गया है।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Saumya Tandon: साड़ी और हील्स में बुलेट दौड़ाती दिखीं गोरी मेम, पति की बात का… – भारत संपर्क| PAK vs AFG: 20 गेंद में अफगानिस्तान ने 4 रन पर गंवाए 5 विकेट, 23 बॉल पर पाक… – भारत संपर्क| चीन जाएंगे पाकिस्तान के PM शहबाज, SCO समिट में होंगे शामिल, जानें क्या है एजेंडा – भारत संपर्क| चक्रधर समारोहः छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध लोकगायिका आरू साहू की सुरमयी प्रस्तुति से देर… – भारत संपर्क न्यूज़ …| BSc के साथ-साथ करें MSc… IPU में इस ड्यूल डिग्री प्राेग्राम में काउसलिंग से…