घर के बाहर हुड़दंग कर रहे बच्चों को डांटा तो पड़ोसी ने घर…- भारत संपर्क

तालापारा में रहने वाले रवि कोन्टागले के साथ पड़ोसियों ने मारपीट कर दी। रवि रमजानी बाबा मजार के पीछे तालापारा में रहते हैं । 26 मई की रात करीब 10:00 बजे उनके घर के सामने खड़ी उनकी स्कूटी को खेलते हुए कुछ बच्चों ने गिरा दिया, जिस पर उन्होंने उन्हें डांट कर भगा दिया। इसी बात पर ही यदुनंदन नगर सिरगिट्टी में रहने वाला मोहम्मद सलीम उर्फ शाहरुख अपने हाथ में ईंट लेकर रवि कोन्टागले के घर में घुस आया और गाली गलौज करते हुए कहने लगा कि उसकी हिम्मत कैसे हुई उसके भाइयों को डांटने की ।इसी दौरान उसने अपने हाथ में मौजूद ईंट से रवि के सर पर वार किया, साथ ही लात घूँसे से भी उसकी पिटाई की। जब रवि की पत्नी शोभा और बेटी मंजूषा ने बीच बचाव का प्रयास किया तो उनके साथ भी मारपीट की गई। जाते हुए सैयद मोहम्मद सलीम जान से मारने की धमकी भी दे गया, इसकी शिकायत पुलिस में की है ।पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज किया है।
error: Content is protected !!