दूसरी पत्नी साथ चलने को नहीं हुई तैयार तो सौतेले बाप ने 6…- भारत संपर्क

0
दूसरी पत्नी साथ चलने को नहीं हुई तैयार तो सौतेले बाप ने 6…- भारत संपर्क

बेलगाना चौकी क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना हुई है, जहां नर पिशाच ने दूसरी पत्नी के 6 साल के बच्चे की गला घोट कर हत्या कर दी। इस बच्चे की वजह से उसकी दूसरी पत्नी साथ नहीं जा रही थी, इसलिए बच्चे को रास्ते से हटाने के लिए उसने यह खतरनाक कदम उठाया।

खोंगसरा के आमागोहन गांव से 12 दिसंबर को 6 साल का मासूम अचानक गायब हो गया। परिजन उसे तलाशते रहे । इधर संदेह होने पर पुलिस रविवार को गायब बच्चों की मां और उसके सौतेले पिता गौरव साहू को उठाकर थाने ले आई । पूछताछ में उसके सौतेले पिता गौरव साहू पर पुलिस को संदेह हुआ, जिससे सख्ती बरतने पर उसने पुलिस को गुमराह करते हुए बताया कि वह बच्चे को जांजगीर और कोरबा में रखा हुआ है , लेकिन जब पुलिस उसको साथ लेकर बताए ठिकाने पर पहुंची तो कुछ नहीं मिला। वापस लौटने के बाद पुलिस ने फिर से उससे पूछताछ की तो इस बार गौरव साहू ने मासूम का गला घोटकर हत्या करना और शव को भनवारटंक के जंगल में फेंकने की बात कही, जिससे पुलिस के भी होश उड़ गए।
आरोपी को साथ लेकर पुलिस ने जंगल के चप्पे चप्पे में बच्चे के शव की तलाश की लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला।

पूछताछ में पता चला कि जांजगीर के ग्राम कैथा निवासी गौरव साहू की पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी ग्राम खोंगसरा के आमगोहन में रहने वाली महिला का पहला पति नहीं है। उसका एक 6 साल का बेटा था जिसने गौरव के साथ विवाह किया था लेकिन पारिवारिक विवाद की वजह से वह अपने बच्चे के साथ वापस गांव आ गई थी। गौरव साहू को लग रहा था कि उस बच्चे की वजह से वह साथ नहीं जा रही है इसलिए उसने मासूम को रास्ते से हटाने के लिए यह कदम उठाया।
हालांकि पुलिस अभी पूरी तरह यह नहीं कह पा रही है कि मासूम के सौतेले पिता ने ही उसकी हत्या कर दी है या वह जिंदा है क्योंकि आरोपी लगातार पुलिस को गुमराह कर रहा है। कभी वह हत्या करने की बात कहता है तो कभी कुछ और कहता है। पुलिस अभी किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है। हालांकि उसके हाथ कुछ महत्वपूर्ण सुराग लगे हैं जिससे यही लग रहा है कि मासूम अब इस दुनिया में नहीं है।


Post Views: 8


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कौन थे ‘गोबर’ अखबार निकालने वाले ‘मामाजी’, जिनकी पुण्यतिथि पर MP के झाबुआ म… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री की घोषणा पर जिला प्रशासन ने किया तेजी से…- भारत संपर्क| मुख्यमंत्री साय की पहल पर आम जन को सस्ते दर पर मिल रही हैं दवाइयां – भारत संपर्क न्यूज़ …| रोनाल्डो ने बर्फीले पहाड़ों के बीच लिया आइस बाथ, क्या है होते हैं इसके फायदे| जनपद पंचायत करतला में मनाया गया सुशासन दिवस, अधिकारी…- भारत संपर्क