जबलपुर: निर्माण कार्य रुकवाने पहुंचे जवान, तभी तमतमाने लगे पूर्व पार्षद; उठ… – भारत संपर्क

0
जबलपुर: निर्माण कार्य रुकवाने पहुंचे जवान, तभी तमतमाने लगे पूर्व पार्षद; उठ… – भारत संपर्क

सेना और सिविलियन में विवाद
एमपी के जबलपुर में सेना और आम लोगों के बीच विवाद का एक हैरतंगैज वीडियो सामने आया है. आरोप है कि सेना के जवान एक युवक को आर्मी की गाड़ी में जबरदस्ती उठाकर ले गए. घटना का जो वीडियो सामने आया है इसमें सेना के जवान पूर्व पार्षद अमरचंद बावरिया के साथ धक्का-मुक्की करते हुए जबरदस्ती गाड़ी में बैठाते हुए दिख रहे हैं. वीडियो जबलपुर के सदर इलाके के संजय गांधी वार्ड का बताया जा रहा है. यहां एक मकान निर्माण का काम रुकवाने के लिए पहुंचे सेना के जवानों पर पीड़ित परिवार के साथ दुर्व्यवहार करने और पूर्व पार्षद को रेजीमेंट एरिया में ले जाकर गाली गलौज करने और मारपीट के आरोप लगे हैं.
दरअसल, सेना और स्थानीय नागरिकों के बीच उस समय विवाद की स्थिति पैदा हो गई जब आर्मी की गाड़ी में भरकर सेना के जवान एक मकान का निर्माण का काम रुकवाने के लिए पहुंचे. इसे लेकर सेना के जवानों ने आपत्ति जताई और निर्माण का काम बंद करने के लिए कहा. बातचीत के दौरान सेना के जवान और मकान का निर्माण करने वाले परिवार के बीच वाद विवाद शुरू हो गया. आरोप है कि जवानों ने मकान निर्माण कर रहे परिवार के साथ दुर्व्यवहार किया. यह मामला तब और गंभीर हो गया जब मौके पर पहुंचे पूर्व पार्षद अमरचंद बावरिया के साथ भी जवानों ने धक्का-मुक्की और मारपीट की और उन्हें उठाकर अपने साथ ले गए.
घटना का एक वीडियो आया सामने
घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें सेना के जवान पूर्व पार्षद बावरिया को आर्मी की गाड़ी में उठाकर ले जाते दिखाई दे रहे हैं. आरोप है कि उन्हें ग्रेनेडियर्स रेजिमेंटल सेंटर ले जाया गया और वहां उनके साथ मारपीट और गाली-गलौज की गई. इस घटना के बाद बावरिया जवानों के चंगुल से छूटकर वापस आए और स्थानीय नागरिकों के साथ मिलकर कैंट थाने में आकर अपनी शिकायत दर्ज कराई. स्थानीय लोगों का कहना है कि सेना के जवानों ने मकान निर्माण रुकवाने के प्रयास में परिवार के साथ बदसलूकी की और जब पूर्व पार्षद अमरचंद बावरिया बीच बचाव करने पहुंचे, तो उनके साथ भी दुर्व्यवहार किया गया. घटना के विरोध में स्थानीय लोग और कांग्रेस के नेता थाने पहुंचे और दोषी जवानों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की.
पूर्व पार्षद ने लगाया अभद्रता का आरोप
शिकायतकर्ता शुभि विनोदिया ने बताया कि संजय गांधी नगर में हमारे मकान का निर्माण का काम चल रहा है. किसी के द्वारा इस बात की शिकायत सेना के जवानों से की गई, जहां सुबह एक आर्मी की गाड़ी में करीब 8 से दस जवान आए और निर्माण का काम रुकवाने लगे तभी हमारे द्वारा इस बात का विरोध किया गया तो सेना के जवानों के द्वारा हाथ पकड़ कर बदसलूकी की गई और जबरदस्ती हमें उठाकर गाड़ी में ले जाने लगे जिस कारण से पैरों में चोट आई है. पूर्व पार्षद अमरचंद बावरिया ने बताया कि आज सुबह करीब साढ़े 9 बजे संतोष विनोदिया का फोन आया कि हमारी बेटी शुभी को सेना के जवान अपनी गाड़ी में उठा कर ले जा रहे हैं.
जबरदस्ती गाड़ी में बैठाने का आरोप
पूर्व पार्षद ने आगे बताया कि जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचा और इसका विरोध किया तो सेना के जवानों ने बेटी को तो छोड़ दिया लेकिन मुझे पकड़कर जबरदस्ती गाड़ी में बैठाने लगे और मारपीट करते हुए अपने साथ रेजीमेंट एरिया में ले गए. यहां सेना के जवानों ने गाली गलौज करते हुए मेरे साथ जमकर मारपीट भी की. जवानों के चंगुल से छूटने के बाद पुलिस थाने पहुंचा और अपनी शिकायत दर्ज कराई है. वहीं, पूरे मामले में केंट थाना प्रभारी रजनीश मिश्रा ने बताया कि यह पूरा इलाका कैंटोनमेंट इलाके में आता है. पुलिस ने इस मामले को जांच में ले लिया है. पूर्व पार्षद अमरजो भी तत्व सामने आएंगे दृश्य संगत कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optical Illusion: तस्वीर में छिपे तीसरे जानवर को ढूंढ लिया, तो समझ लीजिए आप हैं नजरों…| प्रत्येक नागरिक बने प्रकृति का प्रहरी – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| शुभमन गिल का दूसरी बार टूटा दिल, KKR के खिलाफ एक गलती ने सारी मेहनत पर फेर … – भारत संपर्क| ChatGPT को ‘थैंक्यू’ पड़ रहा महंगा, सैम आल्टमैन ने किया खुलासा – भारत संपर्क| ‘ज्यादा पैसे वालों को हो जाती है दसों बीमारी… योगी के चिकित्सा शिक्षा मंत… – भारत संपर्क