जब दो भागों में बंट गई पटरी… सामने से आ रही थी ट्रेन, बरेली में कैसे टल ग… – भारत संपर्क

0
जब दो भागों में बंट गई पटरी… सामने से आ रही थी ट्रेन, बरेली में कैसे टल ग… – भारत संपर्क

बरेली में रेलवे की पटरी में आई दरार.
बरेली जिले में इज्जतनगर और भोजीपुरा स्टेशन के बीच एक बड़ा रेल हादसा टल गया. घटना इज्जतनगर रेलवे स्टेशन और भोजीपुरा के बीच क्रॉसिंग संख्या-236 एबी पर हुई. रेलवे पेट्रोलिंग कर्मचारी को सुबह के करीब चार बजे पेट्रोलिंग करते समय ट्रैक पर दरार मिली. कुछ ही देर में आगरा फोर्ट-रामनगर एक्सप्रेस इसी ट्रैक से गुजरने वाली थी. रेलवे पेट्रोलिंग कर्मचारी की नजर दरार पर पड़ी और उन्होंने तुरंत सुबह चार बजे टूटी पटरी की सूचना दी और आगरा फोर्ट एक्सप्रेस को रोका गया.
सप्ताह में तीन-तीन दिन (अप-डाउन) आगरा फोर्ट-रामनगर एक्सप्रेस का संचालन होता है. रविवार रात 8:53 बजे आगरा फोर्ट से चलने के बाद यह ट्रेन सोमवार तड़के 4:04 बजे इज्जतनगर पहुंची थी. पटरी से आगरा फोर्ट-रामनगर एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 15055) थोड़ी ही देर में गुजरने वाली थी. इज्जतनगर-भोजीपुरा के बीच रेलवे क्रॉसिंग संख्या 236 बी के पास ट्रैकमैन प्रेमपाल और हरि बाबू पेट्रोलिंग कर रहे थे. पेट्रोलिंग कर्मचारियों ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए तत्काल कंट्रोल रूम को सूचना दी और गाड़ी रोकी गई.
45 मिनट में ठीक कर दी गई पटरी
पटरी में करीब एक इंच की दरार पाई गई थी. अगर ट्रेन यहां से गुजर जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था. रेलवे प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ट्रेन को इज्जतनगर रेलवे स्टेशन पर रोका और मौके पर पहुंचे इंजीनियरों ने 45 मिनट के भीतर पटरी की मरम्मत की. इसके बाद 15055 आगरा फोर्ट-रामनगर एक्सप्रेस को इज्जतनगर से धीमी गति (20 किमी प्रति घंटे) पर रवाना किया गया.
पटरी में दरार के पीछे क्या कारण था?
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ठंड के मौसम में रेलवे पटरियों में सिकुड़न होती है, जिससे फ्रैक्चर जैसी समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं. इस कारण सर्दियों में पेट्रोलिंग की आवश्यकता बढ़ जाती है. अगर समय रहते टूटी हुई पटरी का पता नहीं चलता तो यह एक बड़ी दुर्घटना में बदल सकता था. सभी रेलवे सेक्शन में पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है.
दरार वाली जगह तेजी से गुजरती हैं ट्रेनें
ट्रैक फैक्चर वाली जगह में ट्रेनों की औसतन रफ्तार 60-70 किमी प्रति घंटे की रहती है. अगर फ्रैक्चर के समय आगरा फोर्ट-रामनगर एक्सप्रेस यहां से गुजरती तो बहुत ही बड़ा हादसा हो सकता था. फिलहाल इंजीनियरिंग टीम ने रेलवे क्रॉसिंग संख्या 236 बी के पास 20 किमी प्रति घंटा का अस्थाई कॉशन दे दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्रिसमस पर बच्चों को दें ये गिफ्ट, देखते ही चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान| तो 2023 में ही मथियास बो की दुल्हनिया बन गई थीं तापसी पन्नू, एक साल तक क्यों… – भारत संपर्क| *बच्चों में जगाया गया बुजुर्गों की सेवा का भाव, डीपीएस प्रायमरी बालाजी में…- भारत संपर्क| Live मैच में दर्दनाक हादसा, एम्बुलेंस में मैदान से बाहर गया खिलाड़ी, फैंस क… – भारत संपर्क| ग्वालियर में देश का पहला जियो साइंस म्यूजियम, उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने क… – भारत संपर्क