व्यापारी पर चलाई गोलियां, गांव वालों ने घेरा तो नदी में कूदकर भागे हत्यारे…


व्यापारी की हत्या से हड़कंप
बिहार के मुजप्फरपुर में बेलगाम बदमाशों ने गहनों के व्यापारी को गोली मार दी. व्यापारी को गंभीर हालत में बैरिया के प्राइवेट हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मरा हुआ घोषित कर दिया. व्यवसायी रोज की तरह अपनी ज्वेलरी की शॉप बंद करके जा रहा था, तभी अचानक कुछ बाइक सवार बदमाश आए और उन्होंने व्यवसायी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी. पुलिस आस-पास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है, जिससे बदमाशों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके.
ज्वेलरी व्यापारी ओम प्रकाश साहेबगंज के राजवाड़ा गांव के रहने वाले थे. वह शनिवार रात अपनी दुकान बंद कर गिजास के अपने किराए के घर पर जा रहे थे. तभी बाइक सवार बदमाशों ने पीछा कर ताबरतोड़ गोलियां चला दी. मौके पर अफरा-तफरी मच गई. गोली लगने के बाद भी घायल ओमप्रकाश ढाई सौ मीटर बाइक चलाकर डेरा तक पहुंच गए. फायरिंग की आवाज सुनकर गांव वालों ने अपराधियों का पीछा किया. गांव वालों से घिरता देख बदमाश बाइक छोड़कर नदी में कूदकर भाग निकले. घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने बाइक और खोखा जप्त कर लिया है. इस वारदात के बाद गांव वालों में डर और गुस्से का माहौल है.
बदमाशों ने चार राउंड चलाई गोली
ओमप्रकाश की दुकान पिछले तीन साल से बसरा बाजार में है. ज्वेलरी कारोबारी के घरवालों ने बताया कि ओमप्रकाश अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे, जहां बाइक सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. स्थानीय लोगों के अनुसार बदमाशों ने चार से पांच राउंड गोली चलाई. फिलहाल, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया.
ये भी पढ़ें
सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन ने बताया कि बाइक सवार अपराधियों ने ज्वेलरी व्यापारी का पीछा करके उसकी गोली मारकर हत्या कर दी है. बसरा बाजार से गीजास जाने वाली सड़क के पास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. मुजफ्फरपुर में बाइक सवार बदमाशों का आतंक बढ़ है. बाइक सवार बदमाशों ने बाजार में ज्वेलरी कारोबारी पर धुआंधार गोली बरसा दी. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. इसके लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.