शराब के लिए नहीं दिए पैसे तो युवक को पीट-पीट कर कर दिया…- भारत संपर्क

0
शराब के लिए नहीं दिए पैसे तो युवक को पीट-पीट कर कर दिया…- भारत संपर्क

टिकरापारा क्षेत्र में रविवार की रात तेज रफ्तार मोटरसाइकिल के चालक कार से टकरा गए और फिर कार चालक की पिटाई कर दी। 2 दिन बाद ही इसी तरह की घटना की पुनरावृत्ति हुई है। टिकरापारा मन्नू चौक के पास रहने वाले गप्पू सोनकर गुजराती भवन के पास खड़ा था। बताते हैं इसी दौरान कुछ बदमाश पहुंचे और उन्होंने गप्पू से शराब पीने के लिए पैसे मांगे। बताया जा रहा है कि जब गप्पू ने पैसे देने से इनकार किया तो उन लोगों ने गप्पू सोनकर की जमकर पिटाई कर दी और वहां से भाग गए। जब गप्पू सोनकर का भाई रितेश बोले वहां पहुंचा तो देखा कि गप्पू सोनकर खून से लथपथ पड़ा है, जिसे तुरंत सिम्स ले जाया गया। इस मामले में शिकायत के दौरान गप्पू सोनकर के भाई रितेश ने दद्दू सोनकर और कुछ और लोगों के नाम बताएं है। यह सभी क्षेत्र के आदतन बदमाश है। वैसे घटना के पीछे पुरानी रंजिश को भी वजह माना जा रहा है।


Post Views: 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*केशव की जिंदगी में फिर से लौटी खुशियाँ, मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में…- भारत संपर्क| कलेक्टर ने दृष्टिबाधित बच्चों को पढ़ाई के लिए दिया मोबाईल- भारत संपर्क| गर्मी में घूमने जाना है विदेश, इन ठंडी जगहों पर जाने का बनाएं प्लान| अधिकारियों ने मांगी रिश्वत…लड़की ने शुरू की UPSC की तैयारी, पहले IPS फिर बनी…| नीरज चोपड़ा का परचम बुलंद, जीत के साथ किया नए सीजन का आगाज – भारत संपर्क