जब टाइगर और भालू आ गए आमने-सामने, दहाड़ सुन उछलने लगा ‘बेबी बियर’… पन्ना ट… – भारत संपर्क
मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में स्थित टाइगर रिजर्व इन दिनों सुर्खियों में हैं. टाइगर रिजर्व का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बेबी बियार और एक टाइगर आमने सामने देखे जा रहे हैं. वहीं छोटे भालू को देख बाघ दहाड़ने लगता है. बेबी बियार और बाघ दोनों ही एक दूसरे को देख अपनी-अपनी तरफ से प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वहीं ये दृश्य पर्यटकों को खूब लुभा रहा है.
पन्ना टाइगर रिज़र्व अपने टाइगर्स के लिए लंबे समय से सुर्खियों में है. इसी बीच पीटीआर से एक शानदार वीडियो सामने आया है. जोकि अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल भी हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक टाइगर और बेबी बियर आमने सामने देखे जा रहे हैं. छोटे भालू को देख बाघ दहाड़ते हुए देखा जा रहा है जिसके बाद छोटा भालू भी अपने बचाव में उछलकूद कर आवाज निकल रहा है. दोनों ही वन्य प्राणी एक दूसरे को देख अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देते हुए दिखायी दे रहे हैं. जोकि पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है. वहीं पर्यटकों ने इस शानदार नजारे को मोबाइल में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
टाइगर रिजर्व के प्रति लोगों का बढ़ा आकर्षण
पन्ना टाइगर रिजर्व पिछले कई दिनों से पर्यटकों की पहली पसंद बना हुआ है इसकी वजह, यहां आसानी से टाइगर के दीदार होना है. वहीं टाइगर रिजर्व के प्रति लोगों के आकर्षण इस बात से ही पता लगाया दजा सकता है कि नए साल के लिए लोगों ने अभी से टिकट बुक कर ली है.
पहले भी वायरल हो चुके हैं वीडियो
हाल ही के दिनों में टाइगर रिजर्व का वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा था जिसमें दो बाघ पेड़ पर चढ़ने की कोशिश कर रहे थे और पेड़ पर चढ़ने के दौरान दोनों बाघ मस्ती भी कर रहे थे. वहीं टाइगर रिजर्व पहुंचे पर्यटकों ने बाघों द्वारा की जा रही अठखलियों को अपने मोबाइल में कैद कर लिया था. वहीं एक बार फिर से बेबी बियर और टाइगर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
(रिपोर्ट- राकेश पाठक/ पन्ना)