YouTube पर वीडियो किस टाइम पोस्ट करें, कब आएंगे भर भर के लाइक व्यू | youtube… – भारत संपर्क


किस टाइम पर करें यूट्यूब वीडियो पोस्ट
Increase YouTube Video: अगर आप भी सोशल मीडिया पर वायरल होना चाहते हैं तो ये जानकारी आपके लिए है. आजकल हर दूसरा शख्स यूट्यूब चला रहा है और एक से बढ़कर एक कंटेंट पोस्ट कर रहा है. ऐसे में आपका केंटेंट कैसे चलेगा. इसके लिए आपको हर चीज का ध्यान रखना होगा . इसमें कंटेंट अच्छा होने के साथ-साथ वीडियो पोस् करने की टाइमिंग भी जरूरी होती है. अगर आप सही टाइम पर वीडियो अपलोड करते हैं तो उसके ज्यादा लोगों तक पहुंचने के चांस बढ़ जाते हैं.
यूट्यूब पर ऐसे बढ़ेंगे व्यू
यूट्यूब पर व्यू और लाइक की मारा मारी हर जगह है. हर कोई ये दोनों चीजें हासिल करना चाहता है. इसके लिए इधर-उधर टिप्स भी पढ़ते हैं लेकिन कुछ भी हाथ नहीं लगता. लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. यहां हम आपको बताएंगे कि आपकी वीडियो पर व्यू कैसे आएंगे.
बता दें कि वीडियो के कंटेंट की क्वालिटी, ट्रेंड फॉलो करने के साथ-साथ आपको उस वीडियो को सही समय पर भी अपलोड करना होगा. अब सोचने वाली बात ये है कि आखिर कौन-सा टाइम सही होता है? कैसे पता चलेगा कि किस टाइम पर व्यू ज्यादा आ सकते हैं.
ये भी पढ़ें
इस टाइम पर करें पोस्ट
यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने का सही समय वो होता है जिस टाइम पर आपके व्यूअर्स एक्टिव होते हैं. इसमें आप बेसिक टाइम का भी अंदाजा लगा सकते हैं. जैसे सुबह 6 बजे,9 बजे और 12 बजे, ये ऐसा टाइम है जब ज्यादातर लोग एक्टिव होते हैं. वहीं अगर शाम के टाइम की बात की जाए तो 3 बजे और 6 बजे आप वीडियो अपलोड कर सकते हैं. इसके अलावा रात को 9 बजे और 11 बजे भी वीडियो अपलोड की जा सकती है. वीकेंड पर ये टाइम थोड़ा बदल सकता है. दरअसल ये टाइम ऐसे हैं जब लोग फ्री होते हैं और इंटरनेट पर स्क्रॉलिंग कर रहे होते हैं. इस्तेमाल कर रहे होते हैं.
वीडियो में इन बातों का रखें ध्यान
आपको कंटीन्यूटी में वीडियो अपलोड करना चाहिए, कंटेंट अलग और ट्रेंडिंग होना चाहिए और समय पर लाइव आना भी जरूरी है. इसके अलावा सही समय और वीडियो कितनी लंबी है इस पर ध्यान देना जरूरी है. कम्यूनिटी ग्राइलाइंस के खिलाफ कुछ भी नहीं होवा चाहिए. इन टिप्स को फॉलो करने से आपकी वीडियो पर व्यू बढ़ने के चांस बढ़ सकते हैं.