कब डालें इन्वर्टर की बैटरी में पानी? आधी जनता नहीं जानती क्या है सही टाइम – भारत संपर्क

0
कब डालें इन्वर्टर की बैटरी में पानी? आधी जनता नहीं जानती क्या है सही टाइम – भारत संपर्क

इन्वर्टर आज के समय में लगभग घर और ऑफिस में देखने को मिल जाता है. इन्वर्टर खासकर उन इलाकों में ज्यादा देखने को मिलता है जहां बिजली बार-बार जाती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन्वर्टर की बैटरी की देखभाल ठीक से न की जाए, तो उसका बैकअप धीरे-धीरे कम होने लगता है? अक्सर लोग सबसे बड़ी गलती बैटरी में पानी कब डालना है ये न समझकर करते हैं.

चलिए आपको बताते हैं कि इन्वर्टर बैटरी का पानी कब चेक करना चाहिए, कैसे पता करें कि अब पानी डालने की जरूरत है. इसके अलावा आपको किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है.

बैटरी का पानी खत्म? जानिए क्यों ज़रूरी है ध्यान देना

इन्वर्टर बैटरी में हम पानी बदलते नहीं, बल्कि जब उसका लेवल कम होता है तो उसे डिस्टिल्ड वाटर से भरा जाता है. अगर पानी का लेवल टाइम पर न चेक किया जाए तो बैटरी सूखने लगती है. इससे उसकी परफॉर्मेंस कमजोर हो सकती है. इसके मतलब साफ है कि बैकअप कम और चार्जिंग स्लो हो जाती है.

कितना वक्त बाद डालें पानी?

अगर आपके घर में लाइट कम जाती है और इन्वर्टर बहुत कम चलता है, तो हर 2-3 महीने में एक बार बैटरी का पानी चेक करना काफी होता है.

लेकिन अगर आप डेली लंबे समय तक इन्वर्टर का इस्तेमाल कर रहे हैं. जैसे गर्मियों में पावर कट ज्यादा होता है. ऐसे में हर 1 से डेढ़ महीने में बैटरी का वाटर लेवल जरूर चेक करना चाहिए.

ध्यान रखें कि हर बैटरी और इन्वर्टर मॉडल की मेंटेनेंस थोड़ी अलग हो सकती है. इसलिए मैन्युफैक्चरर की गाइडलाइन जरूर पढ़ें.

कैसे पहचानें कि बैटरी में पानी डालना है या नहीं?

इन्वर्टर की मैक्सिमम बैटरियों में Minimum और Maximum का निशान होता है. अगर पानी का लेवल Minimum से नीचे चला जाए, तो समझ लीजिए बैटरी में पानी भरने का समय यही है. एक बात का ध्यान रखें कि पानी का लेवल न ज्यादा हो और न ही कम, बल्कि दोनों निशानों के बीच रहना चाहिए. अगर आप ज्यादा पानी भर देते हैं, तो बैटरी से ओवरफ्लो हो सकता है, जिससे नुकसान हो सकता है.

इन बातों का रखें ख्याल

हमेशा Distilled Water ही इस्तेमाल करें. नॉर्मल नल का पानी बैटरी खराब कर सकता है. बिना जरूरत के बैटरी का ढक्कन न खोलें. हर बार लेवल चेक करते समय ग्लव्स और चश्मा जरूर पहनें. बैटरी बहुत ज्यादा गर्म हो रही हो, तो तुरंत एक्सपर्ट से चेक कराएं.

दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना है तो Tv9 दूर करेगा हर कंफ्यूजन, रजिस्टर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गर्मी और मानसून में शिलाजीत खाने का सही तरीका क्या है? एक्सपर्ट से जानें| Sarangarh News: प्राकृतिक सौंदर्य की आभा गोमर्डा अभ्यारण्य- माड़ोसिल्ली जलप्रपात मन… – भारत संपर्क न्यूज़ …| पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी से मिले अजय देवगन? जानें वायरल फोटो का सच – भारत संपर्क| लड़की ने अपने पसंद से किया निकाह… सरेआम मार दी गोली, जोड़े की मौत – भारत संपर्क| गजब! 3 बच्चों की मां प्रेमी संग फरार, चुरा ले गई सास का जेवर; पुलिस से बोली… – भारत संपर्क