पत्नी गुजर गई तो HAL प्रबंधक ने महिला पर बनाया दबाव, कहा- मेरी शारीरिक जरूर… – भारत संपर्क

0
पत्नी गुजर गई तो HAL प्रबंधक ने महिला पर बनाया दबाव, कहा- मेरी शारीरिक जरूर… – भारत संपर्क

कानपुर पुलिस (फाइल फोटो)
उत्तर प्रदेश के कानपुर स्थित एचएएल के मेडिकल संस्थान में तैनात महिला कर्मचारी ने संस्थान प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. आरोप लगाया है कि मैनेजर उसके ऊपर ना केवल गंदी नजर रखते हैं, बल्कि सेक्सुअल डिमांड भी करते हैं. कहते हैं कि उनकी पत्नी गुजर गई है. इसलिए वह उनकी शारीरिक जरूरतें पूरी करे. महिला कर्मचारी ने चकेरी थाना पुलिस में आरोपी मैनेजर के खिलाफ तहरीर दी है.
पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पीड़िता ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि वह साल 2019 में अमेठी से ट्रांसफर होकर कानपुर आई थी. यहां वह सरकारी क्वार्टर में अकेले रहती है. उसके इसी अकेलेपन का फायदा संस्थान में कार्यरत कई कर्मचारी उठाने की कोशिश करते हैं. पिछले दिनों एक कर्मचारी ने उसके साथ छेड़छाड़ की तो वह शिकायत लेकर मैनेजर के पास गई. लेकिन उसकी शिकायत सुनकर मैनेजर ने कहा कि इंज्वाय करो.
ट्रांसफर कराने की दी धमकी
इसके बाद आरोपी मैनेजर ने भी उसके यौन शोषण की कोशिश की. पीड़िता ने बताया कि एक दिन जब वह किसी काम से आरोपी के पास गई तो उसने अभद्रता की. कहा कि उसकी पत्नी गुजर गई है, उसकी भी कुछ शारीरिक जरूरतें हैं, उन्हें पूरी करो. पीड़िता ने इसका विरोध किया और एचआर में शिकायत करने की धमकी तो आरोपी ने कहा कि वह खुद एचआर का प्रमुख है. जब चाहें वह उसका ट्रांसफर करा देगा.
प्रबंधक के आने पर बिगड़ा माहौल
पीड़िता के मुताबिक यह केवल एक दिन की घटना नहीं है. जब से संस्थान में ये प्रबंधक आए हैं, उसी समय वह वह उसके ऊपर गलत नजर रखते हैं. पीड़िता के मुताबिक आरोपी मैनेजर आते जाते उसे घूरते रहते हैं. यही नहीं, संस्थान में कार्यरत कई अन्य लोग भी उसका मानसिक उत्पीडन करते हैं. पुलिस के मुताबिक पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ganesh Chaturthi 2025: बेसन नहीं… गणेश चतुर्थी पर बनाएं मखाना और मूंग दाल के…| ईरान ने कहा- हमने कई देशों में वेपन फैक्ट्री बनाई, समय आने पर खुलासा करेंगे – भारत संपर्क| War 2: 400 करोड़ी ‘वॉर 2’ डूबी, उधर जूनियर NTR ने YRF को दिया एक और झटका! – भारत संपर्क| CPL 2025: 10 चौके-छक्के ठोक काइरन पोलार्ड ने शाहरूख खान की टीम को दिलाई दूस… – भारत संपर्क| मेरी हत्या हुई तो अखिलेश यादव होंगे जिम्मेदार…पूजा पाल ने सपा पर फोड़ा ले… – भारत संपर्क