T20 World Cup: सुपर 8 में कब किससे भिड़ेगी टीम इंडिया, बारिश आई तो क्या होग… – भारत संपर्क

0
T20 World Cup: सुपर 8 में कब किससे भिड़ेगी टीम इंडिया, बारिश आई तो क्या होग… – भारत संपर्क

टी20 वर्ल्ड कप में सुपर-8 के मुकाबले 19 जून से शुरू हो जाएंगे. (Photo: PTI)
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप स्टेज में अब केवल 5 मुकाबले बचे हैं, जो 17 जून को वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के मैच के साथ ही खत्म हो जाएगा. इसके बाद एक दिन का ब्रेक होगा, फिर 19 जून से सुपर-8 का मुकाबला खेला जाएगा. इस राउंड में कुल 8 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं, जिसमें से 7 टीमों का नाम तो पक्का हो चुका है. अगर बांग्लादेश की टीम अपना मैच नेपाल के खिलाफ जीत जाती है तो वह इस राउंड की आठवीं टीम होगी. वहीं बांग्लादेश के हारने पर इसका फैसला श्रीलंका और नीदरलैंड्स के मैच से होगा. सुपर-8 शुरू होने में अब केवल 3 दिन बचे हैं, ऐसे में आइये इससे जुड़े नियम के बारे में जान लेते हैं.
सुपर-8 में कौन-कौन सी टीम शामिल?
टी20 वर्ल्ड कप के पहले राउंड में 20 टीमों ने हिस्सा लिया था. इन्हें 5-5 के 4 ग्रुप में बांटा गया था. इन चारों ग्रुप से टॉप-2 टीमों ने सुपर-8 के लिए क्वालिफाई किया है. ग्रुप ए से भारत और अमेरिका, ग्रुप बी से ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड, ग्रुप सी से वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान, ग्रुप डी से साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश/नीदरलैंड्स की टीम सुपर-8 में पहुंची है.
सुपर-8 में क्या होंगे नियम?
ग्रुप स्टेज की तरह सुपर-8 में भी सभी टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप-1 में भारत, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और बांग्लादेश/नीदरलैंड्स की टीम है. वहीं, ग्रुप-2 में अमेरिका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका की टीम है. ये सभी अपने ग्रुप के बाकी तीन टीमों से एक-एक मैच खेलेंगी. पहले राउंड की तरह, इसमें जीतने पर 2 अंक, हारने पर जीरो और बारिश के कारण मुकाबला रद्द होने पर 1-1 अंक बांट दिया जाएगा. अंक और नेट रन रेट के आधार पर दोनों ग्रुप की टॉप दो टीमें सेमीफाइनल में जाएंगी. ये भी बता दें कि सुपर-8 में किसी भी मैच के लिए रिजर्व डे नहीं रखा गया है.
ये भी पढ़ें

सुपर-8 में कैसे हुआ ग्रुप का बंटवारा?
सुपर-8 में ग्रुप का बंटवारा सीडिंग सिस्टम के जरिए हुआ है. दरअसल, इस वर्ल्ड कप के पहले आईसीसी ने फैंस के ट्रेवलिंग को आसान बनाने के लिए ये सिस्टम लेकर आई थी. आईसीसी ने टॉप-8 रैंक की टीमों की सीडिंग की थी. इसमें भारत को A1, पाकिस्तान को A2, इंग्लैंड को B1, ऑस्ट्रेलिया को B2, न्यूजीलैंड को C1, वेस्टइंडीज को C2, साउथ अफ्रीका को D1 और श्रीलंका को D2 के नाम से सीडिंग की गई थी. पहले राउंड में हर ग्रुप में 2 सीडेड टीम को रखा गया था. आईसीसी ने सुपर-8 के लिए पहले की इन सीडेड टीमों की ग्रुपिंग, वेन्यू और तारीख को तय कर दिया था. ताकि ये टीमें अगर सुपर-8 में पहुंचे तो फैंस को पहले से इसके बारे में पता हो और अपनी तैयारी समय रहते ही कर लें.
आईसीसी ने सुपर-8 के लिए ग्रुप-1 में A1 (भारत), B2 (ऑस्ट्रेलिया), C1 (न्यूजीलैंड), D2 (श्रीलंका) और ग्रुप-2 में A2 (पाकिस्तान), B1 (इंग्लैंड), C2 (वेस्टइंडीज), D1 (साउथ अफ्रीका) को रखा था. अब आपके मन में ये सवाल आ सकता है कि सीडेड टीमों में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और श्रीलंका की टीम पहले ही बाहर हो चुकी हैं, फिर उनके ग्रुप का फैसला कैसे हुआ. दरअसल, आईसीसी ने नियम बनाया था कि अगर सीडेड टीम क्वालिफाई नहीं करती है तो उसकी सीडेड सीट उस ग्रुप की क्वालिफाई करने वाली टीम को दे दी जाएगी. उदाहरण के लिए पाकिस्तान (A2) बाहर हुई तो उसकी सीडिंग को अमेरिका ने ले लिया. ठीक उसी तरह न्यूजीलैंड (C1) की सीट अफगानिस्तान ने ले ली.
सुपर-8 में होगा पहले राउंड में टॉप करने का फायदा?
आईसीसी ने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही सीडिंग के जरिए ग्रुप से लेकर वेन्यू और तारीख सब फिक्स कर दी थी. ऐसे में सवाल उठता है कि जिस टीम ने पहले राउंड के दौरान अपने ग्रुप को टॉप किया उसे कोई फायदा होगा या नहीं. इसका जवाब है नहीं. पहले राउंड में टॉप करने का कोई फायदा नहीं है. सुपर-8 में सभी टीमें पहले से तय ग्रुप, वेन्यू और तारीख पर ही अपना मैच खेलेंगी. इसमें कोई बदलाव नहीं होगा. इसका मतलब ये हुआ कि पहले राउंड के दौरान जिन ग्रुप से सुपर-8 की दो टीमों का फैसला हो गया है, उसके बचे हुए मुकाबलों का कोई महत्व नहीं बचा है.
भारत कब और कहां खेलेगा सुपर-8 के मुकाबले?
टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 राउंड में भारत ग्रुप-1 में है. भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 20 जून को बारबडोस में अफगानिस्तान के खिलाफ क खेलेगी. इसके बाद टीम इंडिया का अगला मैच 22 जून को एंटिगा में बांग्लादेश/नीदरलैंड्स से होगा.वहीं इस राउंड का तीसरा मैच भारत 24 जून को सेंट लूसिया में ऑस्ट्रेलिया से खेलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गरीबों के लिए वरदान बन रही आयुष्मान योजना… इंदौर के कार्यक्रम में बोले CM… – भारत संपर्क| कौन हैं 156 की स्पीड से बॉल फेंकने वाले मयंक यादव? विराट कोहली की तरह वेजिट… – भारत संपर्क| हर-घर पानी ग्राम मातला की कहानी – भारत संपर्क न्यूज़ …| *मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय की पहल पर  टागरगांव और रायकेरा में लगाया गया …- भारत संपर्क| UP: रेलवे ट्रैक पर मिला शव, फिर पिटाई का वीडियो वायरल; आखिर सत्यम के साथ क्… – भारत संपर्क