CAT 2024: कब होगी परीक्षा और क्या है एग्जाम का पैटर्न? एक क्लिक में जानें सबकुछ
खत्म होने वाला है CAT 2024 का रजिस्ट्रेशन प्रोसेसImage Credit source: Getty Images
भारत में आईआईएम (IIM) और अन्य एमबीए (MBA) कॉलेजों में एडमिशन के लिए भारतीय प्रबंधन संस्थान यानी आईआईएम कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2024 के लिए जल्द ही रजिस्ट्रेशन प्रोसेस बंद करने वाला है. इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन कर दें. ऑनलाइन आवेदन करने वाली आखिरी डेट 13 सितंबर शाम 5 बजे तक है. उम्मीदवार आईआईएम कैट की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आईआईएम कोलकाता 24 नवंबर 2024 को तीन सेशन में CAT परीक्षा का आयोजन करेगा. दरअसल, हर साल आईआईएम के पोस्ट ग्रेजुएट और डॉक्टरेट प्रोग्राम्स में एनरोल करने के लिए आईआईएम कैट परीक्षा का आयोजन किया जाता है. इसके अलावा नॉन-आईआईएम कॉलेजों द्वारा कराए जाने वाले मैनेजमेंट कोर्सेस में एडमिशन के लिए भी कैट के रिजल्ट की जरूरत पड़ती है.
CAT 2024: इन डेट्स को कर लें नोट
- कैट 2024 नोटिफिकेशन: 28 जुलाई
- कैट परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू: 1 अगस्त (सुबह 10:00 बजे) से
- रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट: 13 सितंबर (शाम 5:00 बजे) तक
- कैट फॉर्म करेक्शन: सितंबर के आखिरी हफ्ते तक (तारीख अभी घोषित नहीं)
- कैट एडमिट कार्ड 2024: 5 नवंबर
- कैट परीक्षा 2024 डेट: 24 नवंबर
- कैट आंसर-की रिलीज डेट: दिसंबर के पहले हफ्ते में (तारीख अभी घोषित नहीं)
- आंसर-की चैलेंज प्रोसेस: दिसंबर के पहला हफ्ते में (तारीख अभी घोषित नहीं)
- कैट 2024 रिजल्ट की घोषणा: दिसंबर के अंतिम हफ्ते या जनवरी 2025 के पहले हफ्ते में
क्या है परीक्षा का पैटर्न?
आईआईएम कैट सिलेबस में पिछले कुछ सालों में बदलाव भी देखे गए हैं. हालांकि परीक्षा का पैटर्न और एग्जाम सिलेबस पिछले साल की तरह ही होने की उम्मीद है. कैट परीक्षा 2024 में 66 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जा सकते हैं, जिसके लिए 2 घंटे यानी 120 मिनट का समय मिलेगा. परीक्षा के कुल अंक 198 होंगे. परीक्षा सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी, जिसमें लॉजिकल से लेकर एनालिटिकल, मैथमेटिकल और लैंग्वेज स्किल का टेस्ट लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें
CAT 2024: पात्रता मानदंड क्या हैं?
बैचलर डिग्री और मिनिमम 50 फीसदी अंक या समकक्ष सीजीपीए (एससी, एसटी या पीडब्ल्यूडी श्रेणियों के आवेदकों के लिए 45 फीसदी) वाले आवेदक कैट 2024 के लिए आवेदन करने के पात्र हैं.
CAT 2024: कैसे करें रजिस्ट्रेशन?
- सबसे पहले तो आईआईएम कैट की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं.
- फिर ‘न्यू रजिस्ट्रेशन’ पर क्लिक करें.
- उसके बाद अपना नाम, ईमेल एड्रेस, राष्ट्रीयता, जन्म तिथि और फोन नंबर प्रोवाइड कराएं.
- अब कैप्चा कोड पूरा करने के बाद अपने रजिस्ट्रेशन की पुष्टि करने के लिए प्राप्त ओटीपी का उपयोग करें.
- फॉर्म पूरा करने के लिए ईमेल के माध्यम से भेजी गई CAT आईडी से लॉगिन करें.
- अपनी शैक्षणिक और व्यक्तिगत जानकारी ऐड करें.
- अपने साइन की स्कैन की हुई कॉपी और एक वर्तमान पासपोर्ट साइज फोटो ऐड करें.
- अपनी टॉप टेस्ट सिटी, कोर्सेस और IIM का चयन करें.
- CAT आवेदन शुल्क का भुगतान करने के लिए नेट बैंकिंग या क्रेडिट/डेबिट कार्ड का उपयोग करें.
- अब अपने भरे हुए एप्लिकेशन फॉर्म की समीक्षा करें और बाद में उपयोग के लिए फॉर्म को सुरक्षित रख लें.
CAT 2024 Registration Direct Link
CAT 2024: आवेदन शुल्क कितना है?
सामान्य वर्ग के आवेदकों को कैट फॉर्म 2024 भरने के लिए 2,500 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि आरक्षित श्रेणी के आवेदकों और विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) को 1,250 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा.
अधिक जानकारी के लिए कैट की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: SSC CHSL Tier I परीक्षा का रिजल्ट जारी, 39 हजार से अधिक कैंडिडेट्स ने किया क्वालिफाई