NEET पेपर लीक का जिन्न आखिर कब आएगा बाहर? बिहार पुलिस को NTA ने अभी तक नहीं…

0
NEET पेपर लीक का जिन्न आखिर कब आएगा बाहर? बिहार पुलिस को NTA ने अभी तक नहीं…
NEET पेपर लीक का जिन्न आखिर कब आएगा बाहर? बिहार पुलिस को NTA ने अभी तक नहीं दिया प्रश्न पत्र

बिहार पुलिस की ओर से एनटीए को रिमाइंडर भेजे जाने के बाद भी प्रश्न पत्र नहीं मिला है

नीट (NEET) पेपर लीक मामले की जांच कर रही बिहार पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं. पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से परीक्षा के मूल प्रश्न पत्र की प्रति नहीं मिली है, जबकि इसके लिए तीन बार रिमाइंडर भेजे गए हैं. प्रश्न पत्र की प्रति नहीं मिलने की वजह से जांच आगे नहीं बढ़ रही है.

बिहार पुलिस ने 5 मई को पटना के एजी कॉलोनी से गिरफ्तार अमित आनंद और नीतीश के किराए के फ्लैट से नीट का जला हुआ प्रश्न पत्र और उसके उत्तर का अवशेष बरामद किया था. इसके बाद मामले की जांच पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई को सौंपी गई. आर्थिक अपराध इकाई ने जले मिले प्रश्न पत्र और उत्तर के अवशेष का मिलान करने के लिए एनटीए से प्रश्न पत्र की प्रति मांगी है.

पुलिस ने छह पोस्ट डेटेड चेक भी किया है बरामद

आर्थिक अपराध इकाई ने अपनी जांच में छह पोस्ट डेटेड चेक भी बरामद किया है. फिलहाल पुलिस ने इनके संबंधित बैंकों से खाताधारकों के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रही है. इस मामले में पुलिस अब तक 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. इन 13 आरोपियों में एक बिहार सरकार में इंजीनियर भी है.

पेपर लीक का सिकंदर हो सकता है यादवेंदु

पुलिस की ओर से गिरफ्तार बिहार सरकार में इंजीनियर का नाम सिकंदर यादवेंदु है. अब तक की जांच में पता चला है कि सिकंदर ही मामले का किंग पिन है. सिकंदर बिहार के समस्तीपुर जिले के विधान का रहने वाला है. वो पहले रांची में ठेकेदारी करता था. 2012 में बिहार एसएससी की परीक्षा पास कर जूनियर इंजीनियर बना. उसकी बहाली पर भी अभी शंका है. इसके लिए पुराने रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं.

बेटा-बेटी भी कर रहे एमबीबीएस

जांच में पता चला है कि सिकंदर का बेटा और बेटी भी एमबीबीएस कर रहे हैं. सिकंदर का दामाद यूपी के एक मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस करने के बाद पीजी कर रहा है. पुलिस सिकंदर के रिश्तेदारों और उसके दोस्तों की कुंडली भी खंगाल रही है. सिकंदर का सर्विस रिकॉर्ड भी खराब रहा है. रोहतास में अपनी पोस्टिंग 3 करोड़ के एलईडी घोटाले का मुख्य आरोपी भी रहा है और जेल भी जा चुका है. अब जेल से बाहर आने के बाद वो नीट का सिकंदर बनना चाहता था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘गाली देना है तो दो, औरतों को बक्श दो…’ ब्राह्मण समाज पर दिए बयान पर अनुराग… – भारत संपर्क| IPL 2025: विराट कोहली को घर में ही लगी ‘नजर’, बार-बार मिल रही नाकामी – भारत संपर्क| प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी उपलब्धि – भारत संपर्क न्यूज़ …| डैमेज बालों में नई जान डालेगी नारियल की मलाई, हेयर फॉल भी रुकेगा, जानें कैसे| *नेशनल हेराल्ड भ्रष्टाचार के विरोध में भाजपाईये ने घेरा कांग्रेस कार्यालय,…- भारत संपर्क