दिल्ली-UP में कब थमेगी बारिश? उत्तराखंड में रेड अलर्ट, MP में बाढ़ से हालात … – भारत संपर्क

0
दिल्ली-UP में कब थमेगी बारिश? उत्तराखंड में रेड अलर्ट, MP में बाढ़ से हालात … – भारत संपर्क

भारी बारिश के बाद कई जगहों पर जलभराव की स्थिति बन गई.
देश की राजधानी दिल्ली में जमकर बारिश जो रही है. शुक्रवार की देर रात में तेज बारिश शुरु हो गई. सुबह में मध्यम बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर में तेज हवा के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया था, गुरुवार की शाम से शुरू हुई बारिश शुक्रवार की देर रात तेज हो गई. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि शुक्रवार को भी दिन भर बादल छाए रहेंगे. हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा होने और 25 से 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की भी संभावना है. अधिकतम तापमान 31 जबकि न्यूनतम 21 डिग्री रह सकता है.
मौसम विभाग के मुताबिक वीकेंड से बारिश का दौर खत्म हो सकता है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, बिहार, राजस्थान, झारखंड में भारी बारिश बनी हुई है. उत्तर प्रदेश में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 10 लोगों की मौत हो चुकी है. मध्य प्रदेश में बाढ़ से जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. राज्य में नर्मदा नदी खतरे के निशान पर पहुंच गई है. 40 से ज्यादा लोग अपनी जान गवां चुके हैं. राजस्थान में भी हालात खराब बने हुए हैं.
दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश
दिल्ली-एनसीआर में पिछले 72 घंटों से बारिश का दौर जारी है. गुरुवार रात से बारिश हो रही है. शुक्रवार सुबह बारिश हल्की हो गई. मौसम विभाग ने वीकेंड तक ऐसा ही हाल बने रहने की संभावना जताई है. बारिश होने से मौसम ठंडा है, लेकिन लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं. बारिश से राजधानी में जगह-जगह जलभराव हो गया है. अंडरपास पानी से भरे हुए हैं. वाहनों को जाम का सामना करना पड़ रहा है. बारिश के करण यातायात व्यवस्था चरमरा गई है. एनसीआर के नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद में बारिश से हालात खराब हो गए हैं. आसमान में अभी भी बादल छाए हुए हैं और हल्की बारिश जारी है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 48 घंटे बाद बारिश थम सकती है.
उत्तराखंड में रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने उत्तराखंड में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. शुक्रवार को राज्य के कई जिलों में अत्यधिक बारिश की संभावना जताई गई है. किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रदेश में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें तैनात की गईं हैं. आईएमडी बुलेटिन के अनुसार, शुक्रवार को हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, पूर्वी राजस्थान, हिमाचल प्रदेश में छिटपुट से भारी बारिश होने की संभावना है.
उत्तर प्रदेश में 10 की मौत, 17 तक बारिश
उत्तर प्रदेश में बारिश से हालात खराब बने हुए हैं. आगरा, एटा, कासगंज, बरेली, बदायूं, फिरोजाबाद, अलीगढ़, मथुरा, मैनपुरी, हाथरस जिलों में बारिश को लेकर स्कूलों की छुट्टी कर दी गईं हैं. आगरा में कई मकान गिरने की खबर है. मैनपुरी में बारिश की घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई. जालौन और बांदा में 2-2 लोग अपनी जान गवां चुके हैं. एटा में नवनिर्मित मकान गिरने से एक शख्स की मौत हो गई. मौसम विभाग ने अवध और रुहेलखंड क्षेत्रों के एक दर्जन से अधिक जिलों में बहुत अधिक बारिश, अचानक बाढ़ और बारिश से जुड़ी अन्य घटनाओं की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने प्रदेश के पूर्वी जिलों में 17 सितंबर तक बारिश का दौर बने रहने की संभावना जताई है.
मध्य प्रदेश में बाढ़ का कहर
मध्य प्रदेश में हो रही बारिश से अब कई जिलों में बाढ़ आ गई है. जबलपुर, दमोह, सागर, शिवपुरी, नर्मदापुर, छतरपुर, बिजावर, किशनगढ़, टीकमगढ़, मंडला में पानी कहर बना हुआ है. नर्मदा नदी उफान पर है. नदी पर बने डैम फुल हो चुके है, उन्हें खोला जा रह है. किनारे के गांवों में मुनादी कर लोगों को हटाया जा रहा है. अब तक प्रदेश में 40 लोगों की जान चली गई है. बारिश अभी थमी नहीं है. मौसम विभाग ने 16 और 17 सितंबर को पूर्वी मध्य प्रदेश में बारिश की चेतावनी जारी की है. 13, 17 और 18 सितंबर को पश्चिमी मध्य प्रदेश में छिटपुट भारी वर्षा की संभावना है. 13 और 15-18 सितंबर को पूर्वी मध्य प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*श्री गणेश जी का धूमधाम से विसर्जन, रंग-गुलाल और लोक नृत्य का अद्भुत संगम,…- भारत संपर्क| पीएम मोदी को क्यों नहीं हुआ था कोविड? मध्य प्रदेश सीएम मोहन यादव ने खोला रा… – भारत संपर्क| Ghaziabad: बेटी की शादी का कर्ज, 8 साल पुराने मालिक के यहां की 10 लाख की चो… – भारत संपर्क| बेतिया में खौफ! बकरी चराने खेत पर गया किसान, बाघ ने हमला कर मार डाला| फ्लैट के बाहर से जूते चुराकर चलता बना Swiggy डिलीवरी बॉय, सीसीटीवी फुटेज देख पब्लिक…