अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट मुंबई में जहां लेंगे 7 फेरे,…- भारत संपर्क
अनंत और राधिका की शादी का वेन्यू
एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की राधिका मर्चेंट से शादी की तारीख का ऐलान हो चुका है. इसी के साथ उनकी शादी का कार्ड भी सामने आ चुका है और उनके शादी का वेन्यू भी पता चल चुका है. क्या आपको पता है कि मुंबई के इस वेन्यू पर आप भी चाहें तो अपनी शादी कर सकते हैं. चलिए आपको बताते हैं इसके बारे में…
अनंत और राधिका की शादी का वेन्यू मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में बना ‘जियो वर्ल्ड सेंटर’ है. यहीं पर दोनों 12 जुलाई को 7 फेरे लेकर पति-पत्नी के संबंध में बंधने जा रहे हैं. फिलहाल वह दोनों यूरोप में अपना दूसरा प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन एंजॉय कर रहे हैं. जियो वर्ल्ड सेंटर, रिलायंस ग्रुप की ही कमर्शियल प्रॉपर्टी है, जिसमें जियो कंवेंशन सेंटर, जियो वर्ल्ड प्लाजा, जियो वर्ल्ड गार्डन, लोटस बॉल रूम और नीता मुकेश अंबानी कल्चर सेंटर जैसे कई अन्य वेन्यू शामिल हैं.
लग्जरी का दूसरा नाम है ‘जियो वर्ल्ड सेंटर’
मुंबई का ‘जियो वर्ल्ड सेंटर’ वेन्यू असल में लग्जरी का दूसरा नाम है. इस वेन्यू पर सिर्फ शादी नहीं, बल्कि इंटरनेशनल एग्जीबिशन, इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस, प्रोडक्ट लॉन्च से लेकर छोटे-छोटे इवेंट्स भी किए जा सकते हैं. यहां लोटस बॉलरूम नाम का एक पार्टी हॉल है, जिसकी कैपेसिटी 1000 से 3200 तक गेस्ट की है, तो वहीं जियो वर्ल्ड गार्डन जैसा वेडिंग और कॉन्सर्ट वेन्यू है जहां एक बार में 9000 गेस्ट और 2000 कार की पार्किंग का अरेंजमेंट हो सकता है. इस पूरे वेन्यू में 16000 से ज्यादा गेस्ट और 5000 से ज्यादा कार की पार्किंग वाले इंवेंट तक का अरेंजमेंट हो सकता है.
ये भी पढ़ें
अब अगर बात करें इस वेन्यू की लग्जरी की, तो यहां आपको शादी से जुड़ी हर जरूरत का अरेंजमेंट मिल जाएगा. इसमें ऑर्गेनिक मटेरियल से 18000 लोगों का मील बनाने वाली किचन से लेकर, ऑन-डिमांड वाई-फाई, ब्राइडल रूम, प्रेसिडेंशियल सुइट और दुनिया की सबसे बड़ी लिफ्ट शामिल है. ये लिफ्ट इतनी बड़ी है कि उसमें पूरी एक बारात एक बार में ट्रैवल कर ले.
यहां मौजूद जियो वर्ल्ड गार्डन का एरिया करीब 5 लाख वर्ग फुट में फैला है. ये मुंबई का सबसे बड़ा ओपन-एयर वेन्यू है. इसमें कंफर्टेबल सीटिंग एरिया, एनर्जी प्रोड्यूसिंग करने वाले सोलर ट्री, शांति का अनुभव कराने वाले बड़े तालाब सब मौजूद हैं.
हर दिन का लगता है इतना किराया
जियो वर्ल्ड सेंटर में हर वेन्यू का किराया अलग-अलग है. मतलब कि बॉलरूम से लेकर वर्ल्ड गार्डन की फैसिलिटी, उसके साथ डाइनिंग के पैकेजेस इत्यादि सभी का रेट अलग-अलग है. इन कीमतों का खुलासा सिर्फ एंक्वायरी पर होता है. हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस वेन्यू का शुरुआती पैकेज सिर्फ 15 लाख रुपए प्रति दिन के किराए से शुरू होता है.