28 की RJD, कहां हैं ट्विटर बबुआ? राजद स्थापना दिवस पर JDU ने तेजस्वी पर कसा…


जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने एक पोस्टर जारी कर तेजस्वी पर तंज कसा
जदयू नेता नीरज कुमार ने एक पोस्टर जारी कर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर तंज कसा है. नीरज ने कहा कि आज RJD अपना 28वां स्थापना दिवस मना रहा है और ट्विटर बबुआ तेजस्वी यादव किस गोला पर हैं, कहां हैं, कहां हैं उनका लोकेशन? आशा करते हैं कि जिस गोला पर होंगे वहां आप स्वस्थ होंगे. खैर वहीं से अपना ट्विटर ज्ञान देते रहिएगा.
जेडीयू नेता ने तेजस्वी यादव के आरजेडी स्थापना दिवस में शामिल नहीं होने को लेकर तंज कसा है. तेजस्वी पिछले कुछ दिनों से बाहर हैं लेकिन वो ट्विटर पर लगातार सक्रिय हैं और बिहार में पुल गिरने की घटना पर लगातार नीतीश सरकार को घेर रहे हैं.
आज @RJDforIndia अपना 28वां स्थापना दिवस मना रहा है और
ट्विटर बबुआ @yadavtejashwi किस गोला पर survive कर रहे हैं ?
आशा करते हैं जिस गोला पर होंगे वहॉं कुशल होंगे ।
खैर वहीं से अपना twiter ज्ञान देते रहेंगे। pic.twitter.com/gQXvj83c9U— Neeraj kumar (@neerajkumarmlc) July 5, 2024
तेजस्वी यादव ने नीतीश पर बोला हमला
तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को भी नीतीश सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जिस दिन से नीतीश कुमार सीएम बने हैं, सिर्फ 18 महीने को छोड़ दें तो पूरे समय ग्रामीण कार्य विभाग जेडीयू के पास ही रहा है. इस मंत्रालय और बिहार में लगातार भ्रष्टाचार देखने को मिल रहा है. बिहार में लगातार अपराध की घटनाएं हो रही हैं. ये डबल इंजन का अद्भुत खेल है, एक इंजन भ्रष्टाचार में लगा हुआ है और एक इंजन अपराध में लगा हुआ है. जिन लोगों ने बेरोजगारी, गरीबी, महंगाई बढ़ाई, जिन लोगों के कार्यकाल में पुल टूटा, उन्हें हम सत्ता में वापस नहीं आने देंगे.
#WATCH | Former Bihar deputy CM & RJD leader Tejashwi Yadav says, “Since the day Nitish Kumar became the CM, if we leave aside only 18 months, then the entire time the Rural Works Department has been with the JD(U). This ministry and Bihar are constantly witnessing corruption… pic.twitter.com/XrAbiStEmC
— ANI (@ANI) July 5, 2024
बिहार में 16 दिन के अंदर 10 से ज्यादा पुल गिरे
बिहार में पुल गिरने का सिलसिला लगातार जारी है. 16 दिन के अंदर अब तक 10 से ज्यादा पुल गिर चुके हैं. कोई 10 साल पुराना तो कोई 12 साल पुराना पुल है. इसको लेकर नीतीश कुमार की सरकार पर सवाल उठ रहे हैं. आरजेडी लगातार नीतीश कुमार पर हमलावर है.