28 की RJD, कहां हैं ट्विटर बबुआ? राजद स्थापना दिवस पर JDU ने तेजस्वी पर कसा…

0
28 की RJD, कहां हैं ट्विटर बबुआ? राजद स्थापना दिवस पर JDU ने तेजस्वी पर कसा…
28 की RJD, कहां हैं ट्विटर बबुआ? राजद स्थापना दिवस पर JDU ने तेजस्वी पर कसा तंज

जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने एक पोस्टर जारी कर तेजस्वी पर तंज कसा

जदयू नेता नीरज कुमार ने एक पोस्टर जारी कर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर तंज कसा है. नीरज ने कहा कि आज RJD अपना 28वां स्थापना दिवस मना रहा है और ट्विटर बबुआ तेजस्वी यादव किस गोला पर हैं, कहां हैं, कहां हैं उनका लोकेशन? आशा करते हैं कि जिस गोला पर होंगे वहां आप स्वस्थ होंगे. खैर वहीं से अपना ट्विटर ज्ञान देते रहिएगा.

जेडीयू नेता ने तेजस्वी यादव के आरजेडी स्थापना दिवस में शामिल नहीं होने को लेकर तंज कसा है. तेजस्वी पिछले कुछ दिनों से बाहर हैं लेकिन वो ट्विटर पर लगातार सक्रिय हैं और बिहार में पुल गिरने की घटना पर लगातार नीतीश सरकार को घेर रहे हैं.

तेजस्वी यादव ने नीतीश पर बोला हमला

तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को भी नीतीश सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जिस दिन से नीतीश कुमार सीएम बने हैं, सिर्फ 18 महीने को छोड़ दें तो पूरे समय ग्रामीण कार्य विभाग जेडीयू के पास ही रहा है. इस मंत्रालय और बिहार में लगातार भ्रष्टाचार देखने को मिल रहा है. बिहार में लगातार अपराध की घटनाएं हो रही हैं. ये डबल इंजन का अद्भुत खेल है, एक इंजन भ्रष्टाचार में लगा हुआ है और एक इंजन अपराध में लगा हुआ है. जिन लोगों ने बेरोजगारी, गरीबी, महंगाई बढ़ाई, जिन लोगों के कार्यकाल में पुल टूटा, उन्हें हम सत्ता में वापस नहीं आने देंगे.

बिहार में 16 दिन के अंदर 10 से ज्यादा पुल गिरे

बिहार में पुल गिरने का सिलसिला लगातार जारी है. 16 दिन के अंदर अब तक 10 से ज्यादा पुल गिर चुके हैं. कोई 10 साल पुराना तो कोई 12 साल पुराना पुल है. इसको लेकर नीतीश कुमार की सरकार पर सवाल उठ रहे हैं. आरजेडी लगातार नीतीश कुमार पर हमलावर है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

स्टूडेंट की मोटरसाइकिल चोरी कर भर रहा था फर्राटे, पुलिस ने…- भारत संपर्क| ONGC Apprentice Recruitment 2024: ओएनजीसी में अप्रेंटिस के 2 हजार से भी अधिक…| नारी सशक्तिकरण के लिए सरकार वचनबद्ध… CM मोहन यादव ने लाड़ली बहनों के खाते… – भारत संपर्क| *छत्तीसगढ़ को नक्सलवाद से मुक्त करने दृढ़ संकल्पित है हमारी…- भारत संपर्क| वरिष्ठ पत्रकार अनिल रतेरिया, राकेश अग्रवाल और प्रकाश निगानिया को मिला अग्रविभूति… – भारत संपर्क न्यूज़ …