161 फीट ऊंचा मंदिर, 111 फीट लंबी शिव प्रतिमा… कहां बन रहा भोलेनाथ का ये…

0
161 फीट ऊंचा मंदिर, 111 फीट लंबी शिव प्रतिमा… कहां बन रहा भोलेनाथ का ये…

बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर के सरसई सरोवर में महादेव का ऐसा मंदिर है, जिसकी ऊंचाई 161 फीट ऊंची है. 161 फीट ऊंचा ये विश्व का दूसरा और बिहार का पहला भगवान शिव का मंदिर है. सरसई सरोवर के पास ये मंदिर श्री कैलाश धाम के नाम से प्रसिद्ध है. मंदिर कमेटी के सदस्य आमोद कुमार निराला ने मंदिर की विशेषता बताई है. उन्होंने कहा कि इस भव्य मंदिर को बनवाया जा रहा है. इस अद्भुत मंदिर को बनाने के लिए राजस्थान के कारीगर आए हुए हैं.

यह भव्य मंदिर 05 किलोमीटर दूर से ही दिखाई देता है, जो लोगों के बीच आस्था का केंद्र बना हुआ है. सदस्य आमोद कुमार निराला ने बताया कि इस मंदिर का निर्माण 2018 से शुरू हुआ है जो अभी तक 90% बन चुका है. मंदिर परिसर में माता पार्वती की प्रतिमा है. इस प्रतिमा में मां पार्वती अपने गोद में भगवान गणेश जी को लिए हुए हैं.

12 ज्योतिर्लिंग को भी स्थापित करने की तैयारी

वहीं इसी परिसर में भगवान शिव की सवारी बसहा 31 फिट लंबा और 15 फिट चौड़ा है. इस भव्य मंदिर में 12 ज्योतिर्लिंग भी स्थापित किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि भगवान शिव यहां वेश बदलकर उगना के रूप में आए थे. भगवान श्रीराम जनकपुर सीता स्वयंवर के समय जाते समय अपने अनुज लक्ष्मण और गुरु विश्वामित्र के साथ पधारे थे.

यह मंदिर अभी पूर्ण रूप से तैयार नहीं हुआ है. मंदिर निर्माण का कार्य जारी है. सावन के महीने में पूजा-अर्चना को लेकर काफी भीड़ होती है. साथ-साथ अन्य दिनों में भी श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए आते हैं. मंदिर का उद्घाटन हो जाने के बाद श्रद्धालुओं की पूजा अर्चना करने के लिए खोल दिया जाएगा. अभी भी पूजा,दर्शन को लेकर काफी संख्या में दूरदराज से श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है. सावन के महीने में महादेव की विशेष पूजा-अर्जना की जाती है. भक्तों की भारी भीड़ लगती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अमेरिका के ओहायो में सॉलिसिटर जनरल बनीं भारतीय मूल की मथुरा श्रीधरन, बिंदी लगाने पर… – भारत संपर्क| राखी पर भाई के लिए चॉकलेट से बनाएं स्वादिष्ट मिठाई, ये रही रेसिपी| बिलासपुर में पहली बार सावन मास पर निकलेगी अरपा दाई पर भव्य…- भारत संपर्क| TISS Vice Chancellor: 7 महीने बाद टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस में VC की…| Amazon Great Freedom Sale: सिर्फ 11999 रुपए में मिल रहा Laptop, नहीं मिलेगी ऐसी… – भारत संपर्क