RCB की जीत का जश्न कहां कहां नहीं मना? स्मृति मंधाना के WPL ट्रॉफी उठाते ही… – भारत संपर्क

RCB की जीत का जश्न खूब मना, हर जगह मना (Photo: PTI)
स्टेडियम में RCB के नाम का गूंजता शोर, सड़क पर जन-सैलाब ऐसा जैसे आमतौर पर यूरोपियन देशों में फुटबॉल का कोई महाघमासान जीतने पर दिखाई देता है. क्या बार, क्या रेस्टोरेंट और क्या कैफे? हर जगह जश्न दिखा, जिसकी वजह सिर्फ एक रही- RCB का चैंपियन बनना. उसकी खिताबी जीत का इंतजार खत्म होना. भले ही ऐसा IPL में अभी नहीं हो पाया है पर WPL जीतकर स्मृति मंधाना एंड कंपनी ने जो लौ जगाई है, उसका प्रकाश यकीनन इस बार RCB की मेंस टीम को भी IPL जीतने का हौसला और जज्बा देगा.
अब सवाल है कि जश्न मना कैसे? तो जैसा कि हमने पहले ही कहा कि ऐसी कोई जगह नहीं, जहां RCB के फैंस हों और जश्न ना मना हो. जश्न की शुरुआत स्टेडियम से ही हो गई. उन खिलाड़ियों ने ही कर दी, जिन्होंने अपने दम से खिताब पर कब्जा किया था. लक्ष्य का पीछा करते हुए वो कर दिखाया, जो पिछले 3 मौकों पर RCB की मेंस और वुमेंस टीम मिलकर कभी नहीं कर सकी थी. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ विनिंग रन लगते ही फील्ड पर खिलाड़ियों की वो ऐतिहासिक दौड़ देखने को मिली, जिसका इंतजार RCB फ्रेंचाइजी को बरसों से था.
THE FINAL MOMENTS & CELEBRATIONS WHEN RCB WON THE WPL TROPHY….!!!!! 🏆
– An Iconic Moments in the History of Cricket. pic.twitter.com/im6Pij6eSD
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) March 18, 2024
स्टेडियम में दिखे जश्न का ये बस एक भाग था. इसके बाद खिलाड़ी WPL ट्रॉफी के साथ भी खूब झूमे, जिसके वो हकदार थे.
𝗗𝗼 𝗡𝗼𝘁 𝗠𝗶𝘀𝘀!
Smriti Mandhana 🤝 Virat Kohli
A special phone call right after the #TATAWPL Triumph! 🏆 ☺️@mandhana_smriti | @imVkohli | @RCBTweets | #Final | #DCvRCB pic.twitter.com/Ee5CDjrRix
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) March 17, 2024
स्टेडियम में RCB का शोर, सड़क पर जनसैलाब
ये तो हुई क्रिकेट के मैदान के अंदर की बात. बाहर क्या हुआ ये नहीं जानना चाहेंगे. बाहर में सड़कों पर वैसी ही हुड़दंग देखने को मिली, जैसी फुटबॉल को लेकर क्रेजी यूरोपियन देशों में देखने मिलती है. ऐसा लग रहा था, जैसे पूरा का पूरा शहर ही एक जगह इकट्ठा हो गया है.
THE MG STREETS JAM IN MIDNIGHT IN BENGALURU….!!!!! 🔥
– The celebrations of RCB fans after winning the WPL Trophy. pic.twitter.com/xTPM50FsmN
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) March 17, 2024
बार और कैफे भी RCB की जीत के असर से नहीं बचे
लेकिन, स्टेडियम से शुरू हुआ जश्न का सिलसिला, सड़क पर आकर ही नहीं थमा. ये रेस्टोरेंट में भी दिखा. बार और कैफे में भी नजर आया, जहां के लोग टीवी से चिपके हुए थे, इस इरादे के साथ कि RCB अपने इतिहास को पलटेगी और उसने जब पलटा तो फिर जश्न ने भी जोर पकड़ लिया.
THE MADNESS IN RCB’S BAR & CAFE AND STREETS….!!!!!! 🔥
– RCB fans are going Mad when team won the WPL Trophy. pic.twitter.com/ceBKn4Yc3m
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) March 17, 2024
जीती RCB जरूर है लेकिन ये जीत उसके फैंस की भी उतनी ही है
कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि इस बार WPL का खिताब जीती RCB जरूर है. लेकिन, ये जीत सिर्फ उसकी नहीं रही. ये जीत सिर्फ स्मृति मंधाना और उनके खिलाड़ियों की भी नहीं रही. ये जीत उन तमाम RCB के फैंस की भी हुई है, जो इस फ्रेंचाइजी के हाथ लग रही बार-बार नाकामी के बाद भी इसके साथ बने थे. हर बार उसी जोश और उत्साह से इस टीम का हौसला बढ़ाते थे. आखिरकार उनकी वफादारी को RCB ने भी चैंपियन के रंग में रंग दिया.