भारत या दुबई, कहां आएगी राखी सावंत की बारात? तीसरी शादी कर पाकिस्तान की बहू बनना… – भारत संपर्क

0
भारत या दुबई, कहां आएगी राखी सावंत की बारात? तीसरी शादी कर पाकिस्तान की बहू बनना… – भारत संपर्क
भारत या दुबई, कहां आएगी राखी सावंत की बारात? तीसरी शादी कर पाकिस्तान की बहू बनना चाहती हैं ड्रामा क्वीन

राखी सावंत

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की ड्रामा क्वीन कही जाने वालीं एक्ट्रेस राखी सावंत अपनी निजी जिंदगी को लेकर हमेशा लाइमलाइट का हिस्सा बनी रहती हैं. राखी आए दिन कोई न कोई ऐसा बयान दे ही देती हैं, जो उन्हें खबरों का हिस्सा बना देते हैं. इन दिनों राखी पाकिस्तान की हानिया आमिर और एक्टर-प्रोड्यूर डोडी खान को लेकर नए-नए बयान दिए जा रही हैं. राखी और हानिया के बीच चल रही मस्ती तो सभी को बेहद पसंद आ रही है. लेकिन दो तलाक हो जाने के बाद अब राखी ने पाकिस्तान के डोडी खान के साथ तीसरी शादी करने का मन बनाया है. राखी ने अब खुलकर इस मुद्दे पर बात की है.

राखी सावंत ने पिंकविला के साथ अपनी तीसरी शादी को लेकर आ रही खबरों पर चर्चा की. राखी सावंत ने बताया कि वह इस वक्त पाकिस्तान के लाहौर में हैं. उन्होंने यहां तक ​​कहा कि वह डोडी खान के शादी के प्रपोजल पर विचार करेंगी और पाकिस्तान की बहू बनने के बारे में सोचेंगी. राखी सावंत ने कहा, “जी, बिल्कुल सही है. मैं पाकिस्तान, लाहौर आई हूं. हनिया वहां की सुपरस्टार हैं, हमलोग का कुछ काम है उसके लिए. जब ​​पाकिस्तान में लोगों ने देखा कि मैं वहां पछुंच गई हूं, तो डोडी जी तो मेरे काफी टाइम से दोस्त हैं, तो उन्हें शादी का प्रस्ताव रखा, तो शादी का ऑफर रखा मुझे उनका ऑफर बहुत अच्छा लगा. अभी मैं सोच रही हूं शादी के लिए, मैं सोच रही हूं कि पाकिस्तान की बहू बन कर मैं सोच रही हूं.”

ये भी पढ़ें

राखी सावंत के बयानों पर पाकिस्तानी एक्टर डोडी का भी जवाब आ चुका है. उन्होंने अपने शेयर किए गए वीडियो में राखा से पूछा, “बारात लेकर इंडिया आना है या दुबई? लव यू.” दरअसल ये मामला राखी सावंत ने अपनी वीडियोज में बार-बार हानिया आमिर के नाम का जिक्र करके शुरू किया. राखी ने वीडियो शेयर कहा कि हानिया मैं पाकिस्तान आ रही हूं, तुम एयरपोर्ट मुझे लेने आ जाना. हानिया ने भी वीडियो शेयर कहा कि राखी जी मैं एयरपोर्ट आ रही हैं.

इसके बाद राखी का एक ऑडियो मैसेज भी सामने आया, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान में शादी करने की बात कही थी. इतना ही नहीं राखी ने ये भी कहा था कि वो डंके की चोट पर इंडिया में रिसेप्शन भी करेंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*Breaking jashpur:-पड़ोसी राज्य झारखंड से अवैध कोरेक्स का गोरखधंधा करने वाले…- भारत संपर्क| भारत का पहला पूर्ण साक्षर राज्य बना मिजोरम… 97 प्रतिशत साक्षरता की हासिल| सिविल डिफेंस वालंटियर के लिए शुरू हुआ नामांकन — भारत संपर्क| ‘हेरा-फेरी 3’ से परेश रावल की एग्जिट पर बोले सुनील शेट्टी, कहा-‘दिल ही टूट… – भारत संपर्क| कलिंगा कंपनी से मारपीट, वीडियो वायरल होने के बाद, पुलिस ने…- भारत संपर्क