Cheapest Camera: फोटो-वीडियोग्राफी के लिए कहां मिलेंगे सस्ते कैमरा? – भारत संपर्क

0
Cheapest Camera: फोटो-वीडियोग्राफी के लिए कहां मिलेंगे सस्ते कैमरा? – भारत संपर्क

फोटो और वीडियोग्राफी आजकल काफी पॉपुलर हो गया है. फिर चाहे आप शौक के लिए फोटोग्राफर हों या फिर अपने सोशल मीडिया के लिए कंटेंट क्रिएट करना चाहते हों. आपके पास एक अच्छा कैमरा होना बेहद जरूरी है. कई लोग ये सोचते हैं कि एक अच्छा कैमरा खरीदने के लिए बहुत ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे. लेकिन अच्छी बात ये है कि आजकल कुछ सस्ते कैमरा भी बेहतर परफॉर्मेंस दे सकते हैं. यहां हम आपको कुछ सस्ते कैमरा के बारे में बताएंगे जो फोटो और वीडियो के लिए बेहतरीन हो सकते हैं.

Canon EOS 1500D

अगर आप DSLR कैमरा खरीदना चाहते हैं तो Canon EOS 1500D बेहतर ऑप्शन हो सकता है. ये कैमरा शुरुआती फोटोग्राफर्स के लिए सही साबित हो सकता है. इसमें 24.1 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है. वहीं 1080p तक वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा मिलती है. इसकी कीमत भी आपके बजट में समा सकती है. अगर आप अच्छे क्वालिटी के फोटो और वीडियो क्लिक करना चाहते हैं, तो ये कैमरा खरीद सकते हैं. ये आपको कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट, ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर लगभग 30,000 से 35,000 रुपये के बीच में मिल जाएगा.

Nikon D3500

Nikon D3500 भी एक बेहतरीन और सस्ता DSLR कैमरा है. अगर आप फोटो- वीडियोग्राफी सीख रहे हैं. इसमें आपको 24.2 मेगापिक्सल का सेंसर्स दिया गया है. ये 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है. इसका डिजाइन काफी क्लासी है. ये काफी हल्का और कॉम्पैक्ट है. ये यूजर-फ्रेंडली इंटरफेस वाले कैमरा की कीमत लगभग 30,000 से 40000 के आस-पास है. ये आपको अमेजन-फ्लिपकार्ट और निकॉन की वेबसाइट पर सस्ते में मिल रहा है.

ये भी पढ़ें

Sony Alpha ILCE-6000L

ये एक मिररलेस कैमरा है, तो Sony Alpha ILCE-6000L एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है. ये कैमरा हल्का और कॉम्पैक्ट है. जिसकी वजह से इसे सफर के दौरान इस्तेमाल करना आसान होता है. इसमें आपको 24.3 मेगापिक्सल का एक्समोर सीएमओएस सेंसर और 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग का ऑप्शन मिलता है. इस कैमरे में फास्ट ऑटोफोकस सिस्टम दिया गया है. फ्लिपकार्ट पर ये आपको 43,290 रुपये में मिल रहा है.

इसके अलावा अगर आप इससे भी सस्ता कैमरा खरीदना चाहते हैं तो वो भी मिल जाएंगे. लेकिन आपको क्वालिटी के साथ समझौता करना पड़ सकता है. आप ऊपर बताए गए कैमरा को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

विनोबा नगर के सरस्वती पार्क में नवजात शिशु का शव मिलने से…- भारत संपर्क| Priyansh Arya: गंभीर के गुरु से ली ट्रेनिंग, 43 छक्कों के दम पर ठोके 608 रन… – भारत संपर्क| लोकतांत्रिक परंपराओं की मिसाल है छत्तीसगढ़ विधानसभा: मुख्यमंत्री साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| VIDEO: दिल्ली कैपिटल्स ने जीत के बाद केएल राहुल को दी पिता बनने की बधाई, ऐस… – भारत संपर्क| OYO या होटल में Aadhar Card से बुक करते हैं रूम तो कर लें ये काम – भारत संपर्क