रजिस्ट्री: शुल्क बढ़ेगा या नहीं, अगले माह होगा तय- भारत संपर्क

0

रजिस्ट्री: शुल्क बढ़ेगा या नहीं, अगले माह होगा तय

 

कोरबा। नया वित्तीय वर्ष शुरू होने के बाद भी रजिस्ट्री की नई गाइड लाइन राज्य शासन ने तय नहीं की है। इससे अभी पुरानी दरों पर ही रजिस्ट्री हो रही है। हालांकि जमीन की नई दरें तय करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। इसके लिए सभी जिलों से जानकारी मंगवाई गई है। इस साल मई में जमीन की दरें रिवाइज होने की संभावना है, जिससे स्टांप ड्यूटी बढ़ सकती है। राज्य सरकार लगातार पांच साल से रजिस्ट्री का टारगेट बढ़ाती रही है क्योंकि हर साल रिकार्ड रजिस्ट्री से राजस्व मिलता रहा। सूत्र बताते हैं कि पंजीयन विभाग रायपुर ने कलेक्टरों को इस संदर्भ में पत्र भेजा है। प्रशासन ने जिले के सभी तहसील और ब्लॉक से कृषि, आवासीय, व्यवसायिक जमीनों की खरीद बिक्री दरों की जानकारी मंगवाई है। 15 अप्रैल तक सभी जिलों से रिपोर्ट रायपुर जाएगी। इसके बाद सरकार स्तर पर निर्णय किया जाएगा कि रेट बढ़ाया जाए या फिर यथावत रखा जाए।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

फेसबुक पेज पर हिंदू देवी देवताओं और महापुरुषों को दी जा रही…- भारत संपर्क| Wd,Wd,Wd,Wd,Nb,4,6… मैच में गेंदबाजी भूल गए संदीप शर्मा, बौखला गए राहुल द… – भारत संपर्क| पेड़ से टकराने के बाद कार में लगी आग, चालक जिंदा जला, पसान…- भारत संपर्क| मिर्जापुर सीरीज देख लड़कों ने कर दी बोलेरो मालिक की हत्या, एक का नाम कालीन … – भारत संपर्क| खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025: खिलाड़ियों की हर सुविधा के लिए अधिकारियों को…