पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनने पर शहबाज शरीफ को किन किन देशों से मिली मुबारकबाद? |… – भारत संपर्क


20 दिनों तक चले राजनीतिक ड्रामे के बाद PML-N नेता ने PTI और SIC उम्मीदवार उमर अयूब खान को हरा PM की कुर्सी संभाली है.Image Credit source: Social Media
शहबाज शरीफ पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री बने हैं. 20 दिनों तक चले राजनीतिक ड्रामे के बाद PML-N नेता ने PTI और SIC उम्मीदवार उमर अयूब खान को हरा PM की कुर्सी संभाली है. शहबाज देश की बागडोर 2022 के बाद दूसरी बार संभाल रहे हैं, शहबाज ऐसे समय में प्रधानमंत्री बने हैं जब पाकिस्तान आर्थिक संकट से गुजर रहा है. पाकिस्तान में नई सरकार के गठन के बाद दुनियाभर के शीर्ष नेताओं ने पाकिस्तान के नए PM को मुबारकबाद दी है. इस लिस्ट में PM मोदी से लेकर सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान जैसे कई नेता शामिल हैं.
PM मोदी ने किया ट्वीट
पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री को बधाई देते हुए पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, “शहबाज शरीफ को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने पर मुबारकबाद”
ये भी पढ़ें
Congratulations to @CMShehbaz on being sworn in as the Prime Minister of Pakistan.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 5, 2024
सऊदी क्राउन प्रिंस ने दी बधाई
सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने फोन कॉल पर शहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी और पाकिस्तान के लोगों की प्रगति की कामना की है.
कतर के अमीर और प्रधानमंत्री ने किया फोन
कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी और प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान ने शहबाज शरीफ को दूसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनने पर फोन कर बधाई दी और दोनों देशों के संबंधों के विकास और वृद्धि की कामना की.
‘पाकिस्तान ने उठाई फिलिस्तीन की अवाज’
फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को एक बयान जारी कर प्रधानमंत्री पद संभालने पर बधाई दी है. साथ ही बयान में ये भी कहा “फिलिस्तीन और पाकिस्तान एक ऐतिहासिक और मजबूत बंधन में बंधे हैं, पाकिस्तान हमेशा फिलिस्तीन की जनता के लिए अवाज उठाता रहा है.”
ताजिकिस्तान के PM ने भी दी बधाई
ताजिकिस्तान के राष्ट्रपति इमोमाली रहमोन ने भी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को मुबारकबाद दी, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि दोनों देश आपसी साझेदारी से देशों के बीच के रिशतों को मजबूत करेंगे. शुभकामना संदेश में उन्होंने कहा कि ताजिकिस्तान और पाकिस्तान की दोस्ती, आपसी समझ, सम्मान और विश्वास की लंबी परंपराओं से जुड़े हुई हैं.