पत्रलेखा से पहले किस लड़की पर फिदा थे राजकुमार राव? उसके चक्कर में 25 लड़कों ने कर… – भारत संपर्क

0
पत्रलेखा से पहले किस लड़की पर फिदा थे राजकुमार राव? उसके चक्कर में 25 लड़कों ने कर… – भारत संपर्क
पत्रलेखा से पहले किस लड़की पर फिदा थे राजकुमार राव? उसके चक्कर में 25 लड़कों ने कर दी थी एक्टर की पिटाई

राजकुमार राव और पत्रलेखा

हिंदी सिनेमा के मशहूर अभिनेता राजकुमार राव ने अपनी दमदार एक्टिंग के जरिए फैंस को कई बार अपना मुरीद बनाया है. उन पर लाखों लड़कियां भी फिदा हैं. लेकिन सालों पहले राजकुमार अपनी फीमेल फैंस का दिल तोड़ चुके थे, जब उन्होंने एक्ट्रेस पत्रलेखा से शादी कर ली थी.

राजकुमार राव और पत्रलेखा ने एक दूसरे को डेट करने के बाद नवंबर 2021 में शादी रचा ली थी. दोनों की शादी को तीन साल पूरे हो चुके हैं. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि पत्रलेखा पर जान छिड़कने से पहले राजकुमार किस पर फिदा थे? तो इसका जवाब है वो अपनी क्लासमेट को पसंद करते थे. लेकिन स्कूल की उस लड़की के चक्कर में एक बार राजकुमार राव की 25 लड़कों ने मिलकर पिटाई कर दी थी.

ये भी पढ़ें

क्लासमेट पर आया था राजकुमार का दिल

राजकुमार राव 11वीं क्लास के दौरान गुरुग्राम में मॉर्डन फैंसी ब्लू बेल्स स्कूल में पढ़ाई करते थे. राजकुमार ने एक दिन अपनी क्लास की एक लड़की को फुटबॉल खेलते देखा तो वो उस पर दिल हार बैठे थे. हालांकि उस लड़की का पहले से ही एक बॉयफ्रेंड था.

25 लड़कों ने की थी राजकुमार की पिटाई

जब उस लड़के को ये बात पता चली कि राजकुमार राव उसकी गर्लफ्रेंड पर डोरे डाल रहे हैं तो वो लड़का भड़क गया. इसके बाद गुस्से में उसने 25 लड़कों को बुला लिया था. उन लड़कों ने मिलकर राजकुमार की पिटाई कर दी थी. लेकिन मार खाते राजकुमार को सिर्फ एक ही टेंशन थी. पिटाई के दौरान राजकुमार उन लड़कों से एक ही अपील करते रहे कि मुझे चेहरे पर न मारे क्योंकि मुझे एक्टर बनना है. ये किस्सा खुद राजकुमार ने अपने एक इंटरव्यू में शेयर किया था.

‘भूल चूक माफ’ में नजर आएंगे राजकुमार

राजकुमार साल 2024 में फिल्म ‘स्त्री 2’ के जरिए काफी चर्चाओं में रहे. राजकुमार और श्रद्धा कपूर की इस फिल्म ने भारत में रीब 600 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 857 करोड़ रुपये की कमाई की थी. अब राजकुमार फिल्म ‘भूल चूक माफ’ में नजर आने वाले हैं. इसमें उनके साथ वामिका गब्बी लीड रोल में नजर आएंगी. करण शर्मा इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म के डायरेक्टर हैं, जबकि प्रोड्यूसर हैं दिनेश विजान. ये फिल्म 9 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भाजपा पूर्वी मंडल की कार्यसमिति की घोषणा के बाद नवनिर्वाचित…- भारत संपर्क| मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जांजगीर में नवनिर्मित तहसील कार्यालय भवन का किया लोकार्पण – भारत संपर्क न्यूज़ …| रोहित शर्मा धीमे खिलाड़ी हैं? मुंबई इंडियंस के हेड कोच ने कहा-ज्यादा तेज दौ… – भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सार्थक पहल से जशपुर में 3 छत्तीसगढ़ राज्य…- भारत संपर्क| करतला में जिला स्तरीय संविधान बचाओ रैली 13 मई को, बड़ी…- भारत संपर्क