अपने पोते-पोतियों को किस भारतीय स्टार की कहानियां सुनाएंगे ऑस्ट्रेलिया के ट… – भारत संपर्क

0
अपने पोते-पोतियों को किस भारतीय स्टार की कहानियां सुनाएंगे ऑस्ट्रेलिया के ट… – भारत संपर्क

ट्रेविस हेड ने जसप्रीत बुमराह की तारीफ में ये बातें कहीं.Image Credit source: PTI
ऑस्ट्रेलिया ने सोचा भी नहीं होगा कि पहले ही टेस्ट मैच में उसे भारत के हाथों इस कदर शिकस्त मिलेगी. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शुरू होने से पहले जिस ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत का दावेदार माना जा रहा था, वो सीरीज की शुरुआत में ही पिछड़ गई है. पर्थ में मिली हार के बाद अब नजरें अगले मुकाबले पर हैं, जो एडिलेड में होना है. इस सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने टीम इंडिया के एक ऐसे खिलाड़ी की तारीफ की है, जिसके दम पर टीम इंडिया ने पर्थ में जीत दर्ज की. ये खिलाड़ी हैं स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, जिनकी किस्से ट्रेविस हेड अपने पोते-पोतियों को सुनाना चाहेंगे.
बुमराह की कहानियां सुनाएंगे हेड
एडिलेड में 6 दिसंबर से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच से पहले ट्रेविस हेड ने मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए ये मजेदार बात कही. टीम इंडिया के उप-कप्तान की तारीफ करते हुए बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज ने कहा कि बुमराह की गिनती क्रिकेट इतिहास के महानतम गेंदबाजों में होगी. हेड ने बुमराह के सामने बल्लेबाजी को चुनौतीपूर्ण बताते हुए कहा कि भारतीय गेंदबाज के खिलाफ खेलना उन्हें पसंद है.
पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में ट्रेविस हेड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 89 रन बनाए थे और टीम को मुकाबले में रखा था. हालांकि बुमराह ने ही उनका विकेट हासिल कर ऑस्ट्रेलिया की हार पर मुहर लगाई थी. इसके बावजूद हेड ने भारतीय पेसर की जमकर तारीफ की और हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि कई साल बाद जब वो अपने करियर को याद करेंगे, तब वो पोते-पोतियों को बता सकेंगे कि उन्होंने जसप्रीत बुमराह का सामना किया था. हेड ने उम्मीद जताई कि उन्हें आगे भी बुमराह के सामने बैटिंग का मौका मिलेगा.
पर्थ में बरपाया था कहर
30 साल के तेज गेंदबाज बुमराह ने रोहित शर्मा की गैरहाजिरी में पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया की कमान संभाली थी. बुमराह ने एक आदर्श कप्तान की तरह खुद शानदार प्रदर्शन कर टीम की जीत सुनिश्चित की. बुमराह ने पहली पारी में 5 विकेट और दूसरी पारी में 3 विकेट लेकर टीम इंडिया को 295 रन से यादगार जीत दिलाई थी और सीरीज में 1-0 की बढ़त भी दिलाई. अब वो यही कमाल एडिलेड में होने वाले डे-नाइट टेस्ट में भी दोहराना चाहेंगे, जबकि ट्रेविस हेड की कोशिश होगी कि वो बुमराह से निपट सकें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारत में 24.8 कराेड़ छात्र स्कूलों में रजिस्टर्ड, इसमें से 44% प्री प्राइमरी…| आबकारी मंत्री के जिले में अवैध शराब विक्रेताओं की दबंगई,…- भारत संपर्क| अजगर ने किया खरगोश का शिकार, पूजा पाठ कर खरगोश का किया गया…- भारत संपर्क| स्वच्छता के लिए नुक्कड़ और मोहल्लों में चल रहा अभियान,…- भारत संपर्क| Hartalika Teej 2025 Mehndi Designs: हरतालिका तीज पर लगाएं लोटस डिजाइन मेहंदी,…