Headphones: 2500 से कम में आने वाले इन दो Headphone में से कौन सा है बेहतर? – भारत संपर्क

आजकल मार्केट में वायरलेस हेडफोन की भरमार है. ऐसे में कौन सा हेडफोन खरीदा जाए इसके लेकर कंफ्यूजन होना लाजमी है. लेकिन हम आपको दो ऐसे हेडफोन के बारे में बताएंगे जो बेहतरीन फीचर्स के साथ आते हैं. जिनकी कीमत आपके बजट में होगी. जिनका बैटरी बैकअप 30 घंटे का हो सकता है. यहां हम आपको Nu Republic Starboy 6 और Boult X Mustang के बारे में बताएंगे. कीमत, फीचर्स और क्वालिटी के मामले में दोनों में कौन ज्यादा बेहतर हैं. कौन से हेडफोन को लेना फायदे का सौदा होगा. ये सब डिटेल्स आप यहां पढ़ सकते हैं. इसके बाद आप खुद तक कर सकेंगे कि आपके लिए कौन सा डिवाइस बेहतर ऑप्शन हो सकता है.
दोनों की कीमत में नहीं है कोई अंतर
Nu Republic Starboy 6 की कीमत 2,499 रुपये है. इस हेडफोन की कीमत किफायती है, खासकर उन लोगों के लिए जो बजट में रहते हुए अच्छा म्यूजिक एक्सपीरियंस चाहते हैं. Boult X Mustang Headphones की बात करें तो इसकी कीमत भी 2,499 रुपये है. इसकी प्रीमियम क्वालिटी और फीचर्स को देखते हुए ये भी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है.
Nu Republic Starboy 6 और Boult X Mustang कीमत एक जैसी है. लेकिन ऑनलाइन ई-कॉमर्स पर अलग-अलग डिस्काउंट के साथ आप खरीद सकते हैं.
ये भी पढ़ें
डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी
Nu Republic Starboy 6 हेडफोन का डिजाइन मॉडर्न और स्टाइलिश है. इसके पैडेड ईयर कुशन और स्लिम हेडबैंड के वजह से ये काफी आरामदायक है.
इसकी बिल्ड क्वालिटी बहुत अच्छी है. इसका फ्रेम प्लास्टिक का है जिसकी वजह से काफी हल्का और टिकाऊ हो सकता है.
Boult X Mustang का डिजाइन प्रीमियम और एर्गोनोमिक है. इसमें फोल्डेबल डिजाइन और मेटल हेडबैंड है, जो इसे और ज्यादा मजबूती ऑफर करता है. इसकी बिल्ड क्वालिटी भी मजबूत और टिकाऊ है.
डिजाइन के मामले में दोनों हेडफोन अच्छे हैं, लेकिन Nu Republic Starboy 6 का डिजाइन बिल्ड क्वालिटी में आगे हो सकता है.
साउंड क्वालिटी
Nu Republic Starboy 6 हेडफोन डायनेमिक साउंड प्रोवाइड करता है. इसमें बेस अच्छा है, जिससे आप हर तरह के म्यूजिक का एक्सपीरियंस ले सकते हैं. हेडफोन में 50mm ड्राइवर हैं, जो लाउड और क्लीयर साउंड आउटपुट देते हैं.
Boult X Mustang के साउंड आउटपुट को लेकर कंपनी ने काफी ध्यान दिया है. इसमें आपको प्रीमियम साउंड मिलेगा, जिसमें बेस काफी पॉवरफुल और क्लियर मिलता है. लेकिन इसमें 40mm ड्राइवर साउंड की क्वालिटी को बेहतर बनाते हैं. इसमें स्टीरियो साउंड का एक्सपीरियंस मिलता है.
अगर आप डेली यूज के लिए हेडफोन लेना चाहते हैं तो आपके लिए ये दोनों ही हेडफोन बेहतर ऑप्शन हो सकते हैं.
बैटरी लाइफ
Nu Republic Starboy 6 में आपको 30 घंटे तक का बैटरी बैकअप मिलता है, जो एक बार चार्ज करने पर काफी लंबे समय तक चलता है. इसके अलावा, ये फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, जिससे आपको कम टाइम में बैटरी पूरी चार्ज मिल जाती है.
Boult X Mustang में भी आपको 30 घंटे तक का बैटरी बैकअप मिलता है. इसकी बैटरी लाइफ भी काफी अच्छी है और एक बार चार्ज करने पर लंबे समय तक चलेगी.
कनेक्टिविटी और कंट्रोल्स
Nu Republic Starboy हेडफोन ब्लूटूथ 5.0 के साथ आता है, जिससे आपको स्टेबल कनेक्टिविटी मिलती है. इसमें कस्टम कंट्रोल्स और इन-बिल्ट माइक भी है, जो कॉलिंग और म्यूजिक कंट्रोल के लिए काफी हेल्पफुल हो सकता है.
Boult X Mustang भी ब्लूटूथ 5.0 के साथ आता है, जिससे कनेक्शन और डेटा ट्रांसफर बहुत फास्ट होता है. इसमें भी माइक्रोफोन, वॉयस असिस्टेंट और स्मार्ट कंट्रोल्स का सपोर्ट मिलती है.
कौन सा खरीदने में है फायदा?
अगर आपको बजट में एक अच्छा हेडफोन चाहिए, जिसमें साउंड क्वालिटी और बैटरी लाइफ बेहतरीन हो, तो Nu Republic Starboy 6 वायरलेस हेडफोन बेहतर ऑप्शन है.
अगर आप प्रीमियम डिजाइन, बेहतर साउंड और वॉटर रेजिस्टेंस जैसे फीचर्स चाहते हैं, तो Boult X Mustang हेडफोन अच्छा ऑप्शन हो सकता है.
अब आप अपने हिसाब से सेलेक्ट कर सकते हैं कि आपके लिए कौन सा हेडफोन बेहतर है. आप अपने बजट और जरूरत के हिसाब से सेलेक्ट कर सकते हैं.