कांवड़ यात्रा पर जाते समय साथ ले जाना न भूलें ये जरूरी चीजें | important things…

0
कांवड़ यात्रा पर जाते समय साथ ले जाना न भूलें ये जरूरी चीजें | important things…
कांवड़ यात्रा पर जाते समय साथ ले जाना न भूलें ये जरूरी चीजें

कांवड़ यात्राImage Credit source: Ritesh shukla/Pacific Press/LightRocket via Getty Images

सावन का महीना देवों के देव महादेव को समर्पित है. इस माह में लोग भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा-अर्चना करते हैं. इसके साथ ही कुछ लोग विधिपूर्वक सावन के महीने में आने वाले सोमवार का व्रत रखते हैं. वहीं बहुत से शिव भक्त कांवड़ लेने के लिए जाते हैं. भक्त गंगा और नर्मदा जैसी पवित्र नदियों से जल लाकर भगवान शिव को अर्पित करते हैं.

इस साल सावन का महीना 22 जुलाई दिन सोमवार से शुरु हो रहा है. इस बार सावन में बारिश के साथ ही उमस भरा मौसम बना हुआ है. ऐसे में जो लोग कांवड़ यात्रा पर जा रहे हैं उन्हें इस दौरान अपनी सेहत का ख्याल रखने के लिए कुछ बातों को जरूर ध्यान में रखना चाहिए. इसी के साथ दूर यात्रा पर जाते समय खाने-पीने के साथ अपने साथ कुछ जरूरी सामान ले जाना बेहद जरूरी होता है.

पावर बैंक

कांवड़ यात्रा पर जाते समय अपने साथ पावर मोबाइल फोन और उसे चार्ज करने के लिए पावर बैंक जरूर रखें. क्योंकि आपको यात्रा में कम से कम 4 से 5 दिन लग सकते हैं. ऐसे में आपको फोन चार्ज रहे ये जरूरी नहीं है इसलिए अपने अपने साथ पावर बैंक जरूरी रखें. जिसमें से फोन जहां मर्जी चार्ज करने में आसानी हो.

टॉर्च साथ में रखें

कांवड़ यात्रा में लोग सुबह से लेकर रात में ट्रैवल करते हैं. ऐसे में बहुत सी जगहों पर लाइट नहीं मिलती है जिसके चलते आपको परेशानी हो सकती है. इसलिए कांवड यात्रा के दौरान अपने साथ टॉर्च जरूर ले जाएं. इससे आप रोड पर लाइट न होने पर ही आसानी से गड्ढे देख सकते हैं और सुरक्षित यात्रा कर सकते हैं.

बेल्ट बैग

यात्रा पर जाने से पहले आप एक बेल्ट बैग ले सकते हैं. जिसमें आपक जरूरी सामान जैसी की फोन, वॉलेट, जरूरी दवाएं और टार्च जैसी चीजें आसानी से कैरी कर सकें. ये आपको बाजार में 200 रुपये की शुरुआत में आसानी से मिल जाएगा.

खान-पान का सामान

कांवड यात्रा के दौरान लोग पैदल चलकर अपनी यात्रा करते हैं. जिसके लिए शरीर को एनर्जी की जरूरत होती है और वो मिलती है भोजन से, इसलिए अपने साथ खान-पान का सामान लेकर जाएं. वैसे तो रास्ते में कई ढाबे और भंडारा मिल सकता है. लेकिन आप अपने साथ खाने की कुछ चीजें जैसी की फल और स्नैक्स लेकर जा सकते हैं. जो 4 से 5 दिन में आसानी से खराब न हो और भूख लगने पर उसे खाया जा सके. यात्रा पर जाते समय पानी की बोतल ले जाना न भूलें.

जरूरी दवाएं

अगर आप किसी तरह की हेल्थ प्रॉब्लम है और आप कांवड यात्रा पर जाना चाहते हैं तो इसके बारे में पहले एक्सपर्ट से सलाह लें. इसके साथ ही यात्रा पर जाते समय सिर दर्द, पेट दर्द, बुखार, गैस और उल्टी जैसी जरूरी दवाओं के साथ ही बैंडेड, पट्टी और जखम पर लगाने वाली दवा साथ ले जाएं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

22 साल के अफगानी बल्लेबाज ने जड़ा ऐतिहासिक शतक, विराट की कर ली बराबरी, बाबर… – भारत संपर्क| महिला ने दिया बच्चे को जन्म, बच्चे के पेट में भी पल रहा बच्चा!… अनोखा केस… – भारत संपर्क| लखीराम मेडिकल कॉलेज व गुरु घासीदास अस्पताल में सुविधाओं के विस्तार हेतु स्वशासी… – भारत संपर्क न्यूज़ …| जिंदल फाउंडेशन द्वारा की गयी केलो नदी के किनारों की सफाई, जिला प्रशासन एवं नगर पालिक… – भारत संपर्क न्यूज़ …| भ्रष्टाचार की इंतहा, कागजों में लगाई स्ट्रीट लाइट और मरम्मत…- भारत संपर्क