मस्ती करते रहे बाराती…. सूट बूट पहन कर आया और उठा ले गया 10 लाख के जेवर स… – भारत संपर्क

0
मस्ती करते रहे बाराती…. सूट बूट पहन कर आया और उठा ले गया 10 लाख के जेवर स… – भारत संपर्क

मैरिज गार्डन में बैग चोरी करता अज्ञात चोर
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में शादी समारोह के बीच हंगामा हो गया. सजधज कर बराती बन आया चोर जेवर और नकदी से भरा बैग चोरी कर ले गया. चोरी हुए जेवरों की कीमत 10 लाख रूपये बताई जा रही है. जेवरात से भरे बैग की चोरी करते हुए चोर का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. पुलिस मुकदमा दर्ज कर चोर की तलाश में जुटी हुई है. चोरी की वारदात से शादी के रंग में भंग डल गया.
अज्ञात चोर बड़े ही शातिर तरीके से शादी समारोह में शामिल हुआ. उसने महिलाओं के बीच पहुंचकर जेवर और नकदी से भरा बैग उठाया और रफूचक्कर हो गया. वारदात से मैरिज गार्डन में हड़कंप मच गया. बैग गायब करने का शक एक दूसरे पर होने लगा. जब लोगों ने सीसीटीवी फुटेज देखा तब घटना का पता चला.
बैग में थे 10 लाख रूपये के जेवर और नगदी
ग्वालियर जिले के सिरोल थाना इलाके के एक मैरिज गार्डन में शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था. सभी लोग आवभगत और खानपान में व्यस्त थे. सब कुछ ठीक से चल रहा था. इतने में कार्यक्रम में हंगामा मच जाता है. कुछ महिलाएं बैग गायब होने का शोर मचाती हैं. बैग में 10 लाख रूपये के जेवर और नकदी होती है. बैग गायब होने की जानकरी पुलिस को दी जाती है. मौके पर पहुंची पुलिस घटना को जांच कर रही है. पुलिस ने मैरिज गार्डन में लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक किया. सीसीटीवी फुटेज में एक लड़का बैग चोरी कर ले जाते दिख रहा है.
ये भी पढ़ें

महिलाओं के बीच पहुंचा चोर, आसानी से उठा ले गया बैग
पुलिस ने बताया कि शादी समारोह में सभी लोग व्यस्त थे तभी एक अज्ञात युवक गार्डन में घुस आया. वह लोगों के बीच आसानी से शामिल हो गया और मैरिज गार्डन की रेकी कर ली. उसने देखा कि शादी में सभी लोग व्यस्त हैं वह उन महिलाओं के बीच पहुंच गया जहां बैग रखा हुआ था. वह कुछ देर उनके पास खड़ा रहा. वह धीमे से एक महिला का लेडीज बेग उठा कर मैरिज गार्डन से बाहर निकल गया. महिला ने जब अपना बैग गायब देखा तो उसके होश उड़ गए.
इस वारदात पर एएसपी मीणा ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि शादी विवाह के मामले में कार्यक्रम के दौरान सभी निश्चित रूप से व्यस्त रहते हैं लेकिन व्यस्त होने के साथ ही हमें सजग रहने की भी आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि जरूरी सामान के बैग जिन में कैश या ज्वैलरी होती है उन्हें इधर-उधर ना रखते हुए संभाल कर रखे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शानो शौकत से निकली बरात… घोड़ी पर बैठे दूल्हे राजा और मचा बवाल, चलने लगे ल… – भारत संपर्क| IND vs AUS: ब्रिसबेन में भी तय हो गई टीम इंडिया की हार, गाबा टेस्ट के दूसरे… – भारत संपर्क| केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में हथियार छोड़ मुख्यधारा… – भारत संपर्क न्यूज़ …| MP के हॉस्टल में सिलेंडर ब्लास्ट, धू-धू कर जले कमरे, 8 छात्र घायल एक का पैर… – भारत संपर्क| क्रिसमस पर बच्चों को दें ये गिफ्ट, देखते ही चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान