फिजिक्स पढ़ाते-पढ़ाते टीचर पर चढ़ा भूत? भरी क्लास में करने लगा ऐसी हरकतें…देखें…

0
फिजिक्स पढ़ाते-पढ़ाते टीचर पर चढ़ा भूत? भरी क्लास में करने लगा ऐसी हरकतें…देखें…
फिजिक्स पढ़ाते-पढ़ाते टीचर पर चढ़ा भूत? भरी क्लास में करने लगा ऐसी हरकतें...देखें VIDEO

टीचर ने क्सास में कर दी अजीबोगरीब हरकत Image Credit source: Social Media

इंटरनेट की दुनिया में कब क्या और कौन सी चीज देखने को मिल जाए. इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है. यहां कई बार हैरान कर देने वाली तो कई बार ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं. जिसे देखने के बाद हंसी आ जाती है. हालांकि कई बार लोग जानबूझकर ऐसी हरकतें करते हैं. जिससे वो वायरल हो जाए. इसी कड़ी में एक ऐसा वीडियो लोगों के बीच चर्चा में है. जिसमें एक टीचर क्लास में अजीबोगरीब हरकतें करता नजर आ रहा है.

वायरल हो रहा ये वीडियो किसी क्लासरूम का है. जहां एक टीचर मजे से बच्चों को पढ़ा रहे होते हैं. इसी दौरान वो बोर्ड पर लिखते-लिखते कुछ अजीबोगरीब हरकते करना शुरू कर देते हैं. वीडियो में यह भी साफ नहीं है कि यह घटना कहां और कब की है, लेकिन सोशल मीडिया पर इस वीडियो ने लोगों का ध्यान जरूर खींचा है और लोग इस वीडियो को जमकर एकदूसरे के साथ शेयर कर रहे हैं.

यहां देखिए वीडियो

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक टीचर पहले मजे से पढ़ा रहा होता है और फिजिक्स के थ्योरम लिख रहा होता है. इसी दौरान होता कुछ यूं है कि वो अजीबोगरीब आवाजें निकालना शुरू कर देता है. अपने शरीर को अजीब तरीके से मोड़ने लगता है. टीचर की इस हरकत को देख बच्चों को ये समझ ही नहीं आ रहा है कि उनके टीचर के साथ क्या हुआ है.

इस वीडियो को एक्स पर @ManojSh28986262 द्वारा शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक पांच लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ इस तरह की हरकत कौन करता है भाई.’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘ इस तरह की अजीब हरकत से बच्चे पक्का डर गए होंगे.’ एक अन्य ने लिखा, ‘ पक्का इस पर भूत चढ़ गया होगा.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुंबई इंडियंस के प्लेऑफ में पहुंचने के ‘दो रास्ते’, IPL 2025 का पूरा समीकरण… – भारत संपर्क| क्या Apple देगा Google को टक्कर? WWDC 2025 की तारीख का हुआ ऐलान – भारत संपर्क| *Breaking News:-मानवता हुई शर्मशार,डबरी में डूबे दो नाबालिक बच्चों के…- भारत संपर्क| शिक्षा ही जीवन की असली पूंजी: मुख्यमंत्री साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| 42 दिन पहले पैदाइश… हैरान कर देगी अनन्या पांडे के भाई अहान पांडे की बर्थ… – भारत संपर्क