कौन हैं वो IAS IPS? जिन्हें चुनाव आयोग ने पद से हटाने का दिया आदेश | WHO IS…

0
कौन हैं वो IAS IPS? जिन्हें चुनाव आयोग ने पद से हटाने का दिया आदेश | WHO IS…
कौन हैं वो IAS-IPS? जिन्हें चुनाव आयोग ने पद से हटाने का दिया आदेश

बंगाल पूर्व डीजीपी आईपीएस राजीव कुमारImage Credit source: file photo

लोकसभा चुनाव 2024 की अधिसूचना जारी कर दी गई है. आम चुनाव कुल 7 चरणों में होगा. नोटिफिकेशन जारी करते ही चुनाव आयोग एक्शन मोड में आ गया है. इलेक्शन कमीशन ने यूपी और बिहार सहित कुल 6 राज्यों के गृह सचिवों को हटाने के आदेश जारी कर दिए हैं. साथ ही आयोग ने पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक (DGP) को भी हटाने के आदेश जारी किए हैं. आइए जानते हैं कि किन आईएएस और आईपीएस को पद से हटाने के लिए ECI ने आदेश जारी किए हैं.

चुनाव आयोग ने यूपी, बिहार, उत्तराखंड, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और गुजरात के गृह सचिव को हटाने का आदेश जारी किया है. निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव संपन्न कराने के लिए आयोग ने यह कदम उठाया है.

ये भी पढ़ें – चुनाव आयोग ने हटाए 6 राज्यों के गृह सचिव

IAS संजय प्रसाद: आईएएस संजय प्रसाद यूपी के गृह सचिव थे. वह 2022 सितंबर से यूपी के प्रमुख गृह सचिव पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. आईएएस संजय प्रसाद की गिनती यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के सबसे भरोसेमंद अधिकारियों में होती है. वह मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं. संजय प्रसाद 1995 बैच के आईएएस अधिकारी हैं.

आईएएस शैलेश बगौली: आईएएस शैलेश बगौली उत्तराखंड के गृह सचिव की जिम्मेदारी निभा रहे थे, जिन्हें पद से हटाने के लिए चुनाव आयोग ने आदेश जारी किए हैं. शैलेश बगौली पिथौरागढ़ के रहने वाले. वह 2002 बैच के आईएएस अधिकारी हैं.

IAS अरवा राजकमल: चुनाव आयोग ने झारखंड के गृह सचिव अरवा राजकमल को भी उनके पद से हटाने का आदेश जारी किया है. वह झारखंड सरकार में कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं. वह अपने कार्यकाल के दौरान निलंबित भी चुके हैं. अरवा राजकमल 2008 बैच के आईएएस अधिकारी हैं.

IAS डाॅ. एस. सिद्धार्थ: इलेक्शन कमीशन ने बिहार के गृह सचिव डाॅ. एस. सिद्धार्थ को भी पद से हटाने का आदेश जारी किया है. उन्होंने आईआईटी दिल्ली से बीटेक, पीचएडी और आईआईएम अहमदाबाद से एमबीए किया है. डॉ. एस सिद्धार्थ 1991 बैच के आइएएस अधिकारी हैं. वह मुजफ्फरपुर, भोजपुर सहित कई जिलों के डीएम भी रह चुके हैं.

IPS राजीव कुमार: आईपीएस राजीव कुमार पश्चिम बंगाल के डीजीपी थे, जिन्हें चुनाव आयोग ने पद से हटा दिया है. उनकी गिनती सीएम ममता बनर्जी से सबसे करीबी अधिकारियों में होती है. वह दिसंबर 2023 में बंगाल के डीजीपी बने थे. इसके पहले वह एसटीएफ का भी नेतृत्व तक चुके हैं. राजीव कुमार 1989 बैच के आईपीएस अधिकरी हैं.

आईएएस अभिषेक जैन: हिमाचल प्रदेश के गृह सचिव पद पर कार्यरत अभिषेक जैन को भी हटा दिया गया है. वह 2002 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. अभिषेक जैन के पास गृह सचिव के अलावा विजिलेंस और आईटी का भी जिम्मा है. इसके अलावा वह वित्त, योजना, आर्थिकी व सांख्यिकी, 20 सूत्रीय कार्यक्रम, श्रम व रोजगार और प्रिंटिंग व स्टेशनरी और मुख्यमंत्री के सचिव का भी अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भाभी को चुपके-चुपके ताक रहा था देवर, बड़े भैया ने टोका तो ले आया कुल्हाड़ी,… – भारत संपर्क| Ravindra Jadeja: सचिन और विराट से आगे निकल गए रवींद्र जडेजा, गाबा में अर्धश… – भारत संपर्क| 4 सुपरस्टार्स और दांव पर 3000 करोड़ से ज्यादा… वो 6 फिल्में, जिनमें डबल रोल्स… – भारत संपर्क| बीजापुर जिले के गांव गुण्डम में महुआ पेड़ के नीचे केन्द्रीय गृह मंत्री ने लगाई चौपाल : ग्रामीणों… – भारत संपर्क न्यूज़ …| 7 दिन में पेश करें थानों में बने मंदिरों की लिस्ट… एमपी सरकार को हाई कोर्… – भारत संपर्क